खबर का असर सकल हिंदू समाज के बढ़ते रोष के चलते, खरगोन पुलिस की तत्पर कार्यवाही* - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 29 September 2024

खबर का असर सकल हिंदू समाज के बढ़ते रोष के चलते, खरगोन पुलिस की तत्पर कार्यवाही*

 *

खबर का असर

सकल हिंदू समाज के बढ़ते रोष के चलते, खरगोन पुलिस की तत्पर कार्यवाही*

--------------------------------------------

धर्मांतरण का प्रयास करवाने वाले 4 दोषियों पर  F I R ,एवं घटनास्थल पर  मौजूद पुलिसकर्मी को किया लाइन अटैच, सम्मुख भारत न्यूज समाचार पत्र ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था समाचार





 निमरानी- आज दिनांक 29 सितंबर 2024 को प्रातः संगठन के कार्यकर्ता श्री संतोष जी पटेल ने बताया कि हम सभी के लिए बडे़ ही हर्ष का विषय है कि हम सभी सकल सनातनी हिन्दू समाज की एकता एवं मीडिया कर्मियो के अपार जनसमर्थन से हम जिस विषय को लेकर आज एकजुट हुए हैं। उसी विषय को प्रशासन ने मान लिया है और इस मामले में जो दोषी हे। उन पर कड़ी कारवाई की गई एवं साथ जिस अधिकारी के द्वारा मामले को दबाने का प्रयास किया गया था। उसके विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई हुई है और उन्हें भी तत्काल प्रभाव से लाइन अटेच किया गया है।यह सब आप और हम सभी की जन जागरूकता का परीणाम है। भविष्य में भी हमें इसी प्रकार से एकजुट होकर किसी भी मामले को गंभीरता से लेना है एवं हमारी एकता इसी प्रकार से दिखानी है।अतः आज के ज्ञापन के सम्बंध में हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओ के द्वारा यह निर्णय लिया जाता हैं कि आज 11.00 बजे खलटाका चौकी पर ज्ञापन देने का निर्णय स्थगित किया जाता हैं।  हिन्दू समाज को सदैव षड्यंत्र एवं छल पूर्वक तोड़ने के प्रयास को एवं हर प्रकार के संकट के समय सभी इसी प्रकार से अपनी मजबूत एकता दिखाने की अपील की और सभी सकल हिंदू समाज का साधुवाद किया ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here