शिक्षिका के साथ हुए विवाद और अभद्र व्यवहार की शिकायत मिलने पर जॉच दल पहुंचा विद्यालय*_मामला शासकीय एकीकृत विद्यालय अनुपुरा बहादरा का*_
_*कन्या आश्रम बहादरा की अधिक्षिका एवं विद्यालय के प्रधान पाठक अध्यापक के खिलाफ अभद्र व्यवहार व विवाद करने पर शिक्षिका ने जनसुनवाई में दिया था आवेदन*_
धामनोद से रिपोर्टर रविन्द्र ठाकुर
धार जिले के धरमपुरी विकासखंड के अंतर्गत आने वाली शासकीय एकीकृत विद्यालय अनूपुरा बहादरा में शिक्षिका के साथ हुए विवाद और अभद्र व्यवहार की शिकायत मिलने पर विद्यालय में बुधवार दोपहर के समय जांच दल टीम पहुंची। जहां अधिकारियों द्वारा दोनों पक्षों व कुछ अन्य कर्मचारियों सहित ग्रामीणों की बाते सुनी गई। तत्पश्चात प्रतिवेदन बनाया गया। जो उच्चाधिकारियों को भेजा जायेगा। जांच दल टीम में सुंद्रेल की शासकीय बालक हायर सेकंडरी स्कूल से प्राचार्या व सेमल्दा स्कूल से प्राचार्य एवं तारापुर के प्राचार्य उपस्थित थे।
दरअसल जनसुवाई में दिए गए आवेदन के अनुसार बता दे की अनुपुरा बहादरा की शासकीय एकीकृत विद्यालय में शिक्षिका शारदा मुवेल 11 जुलाई 2024 को बच्चों को पढ़ा रही थी । इसी बीच बहादरा कन्या आश्रम की अधिक्षिका सुषमा निनामा बिना अनुमति से कक्षा में प्रवेश किया गया। और अपशब्दों का प्रयोग कर धक्कामुक्की कर नौकरी से निकालने और हाथ पैर तोड़ने की धमकी दी गई। वही चल रहे विवाद के बीच विद्यालय के स्टाफ के शिक्षक बुदिया बुंदेला बीच बचाव कर उक्त विवाद को शांत कराया गया। उक्त घटना के वक्त विद्यालय के प्रधान पाठक अध्यापक दीपेंद्र परिहार भी पुरे स्टाफ के साथ मौजूद थे । लेकिन घटना की जानकारी संकुल केंद्र तारापुर और विकास खण्ड अधिकारियों को नहीं दी गई। क्योंकि शिक्षिका शारदा मुवेल विद्यालय के प्रधान पाठक दीपेंद्र परिहार अभद्र व्यवहार करता था । अभद्र व्यवहार को लेकर शिक्षिका ने प्रधान पाठक अध्यापक के विरुद्ध 4 अप्रैल 2024 को आवदेन भी दिया था । बावजूद इसके जिम्मेदारों द्वारा किसी भी प्रकार ध्यान नहीं दिया गया था। वही 27 अप्रैल 2024 को पुनः प्रधान पाठक द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। जिसकी सूचना फिर आवेदन के माध्यम से तारापुर संकुल केंद्र के प्राचार्य को दी गई । लेकिन वहां के प्राचार्य द्वारा भी धकाया गया। इसके पहले भी कई बार प्रताड़ित किया गया ।
*दो सालों से अभद्र व्यवहार व अपशब्दों कर प्रयोग कर विवाद कर रहे*
शिक्षिका शारदा मुवेल ने कहा की करीब दो सालों से मेरे साथ इसी प्रकार से विवाद और अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। बहादरा विद्यालय एवं संकुल केंद्र सहित विकास खण्ड के जिम्मेदारों की मिलीभगत की आशंका में मेने जनसुनवाई में आवेदन दिया था। जिसको लेकर जांच दल टीम आई है। में बार-बार प्रताड़ित हो रही हूं।
*अधिक्षिका और प्रधान पाठक ने मिडिया को नहीं दिया जवाब*
बता दे की बुधवार दोपहर को जांच दल टीम बहादरा विद्यालय में पहुंची थीं। जहां क्राइम दर्पण समाचार से धरमपुरी चीफ ब्यूरो और अन्य दो मीडिया साथी भी विद्यालय में पहुंचें थे। वही जब हमने कन्या आश्रम अधिक्षिका सुषमा निनामा और प्रधान पाठक दीपेंद्र परिहार से मामले की हकीगत जानने की कोशिश की तो मिडिया को किसी भी प्रकार से जवाब देने से मना कर गए।
*प्रतिवेदन वरिष्ठ अधिकारियों को आगे भेजेंगे*
अनुपुरा बहादरा विद्यालय में चल रहे विवाद की शिकायत मिलने पर विभाग द्वारा जांच दल टीम गठित की गई थी। जिसमे हमने चर्चा कर प्रतिवेदन बनाया है। हम प्रतिवेदन आगे हमारे वरिष्ठ अधिकारियों को भेजेंगे जो भी निर्णय होगा वह वरिष्ठ अधिकारी बताएंगे।
- *संतोष कुमार यादव प्राचार्य शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सेमल्दा (जांच दल टीम)*
No comments:
Post a Comment