प्रशिक्षण में काली पट्टी बांधकर यू पी एस पेंशन योजना का विरोध - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 2 September 2024

प्रशिक्षण में काली पट्टी बांधकर यू पी एस पेंशन योजना का विरोध

 प्रशिक्षण में काली पट्टी बांधकर यू पी एस पेंशन योजना का विरोध 


धामनोद,//शैक्षिक प्रणाली का उद्देश्य अच्छे इंसानों का विकास करना है जो तर्क संगत विचार और कार्य करने में सक्षम हो ,जिसमे करु डीसीणा और सहानुभूति , साहस और लचीलापन ,वैज्ञानिक चिंतन और रचनात्मक  कल्पनाशक्ति,नैतिक मूल्य और आधार हो उक्त बातो को ध्यान में रखते हुए बी आर सी प्रवीण बावनिया व बी ए सी अंतिम कुशवाह की उपस्थिति में कक्षा 3 ,4 के शिक्षको का सोमवार को पांच दिवसीय विकास खंड स्तरीय प्रशिक्षण के प्रथम चरण का  शुभारंभ माडल उ मा वि धरमपुरी में किया गया जिसमे विकास खंड के आठों संकुलो के 136 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण ले रहे है 




प्रशिक्षण में सभी प्रशिक्षणार्थियों ने भविष्य में प्रारंभ होने वाली यू पी एस पेंशन योजना का काली पट्टी बांधकर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज करवाया जिसमे ओ पी एस प्राप्त करने वाले शिक्षको ने भी प्रतीकात्मक विरोध का काली पट्टी बांधकर समर्थन किया  इस अवसर पर शिक्षको के साथ आठों संकुलो के जनशिक्षक गौरव जोशी,शैलेंद्र दवे ,महेंद्र सोलंकी,टीकम ठाकुर,योगेंद्र तोमर,संजय मलतारे ,राजेश प्रजापति,अरुण वर्मा,बिहारीलाल हिरवे, बाकेश नामदेव,धीरज सोनिया,संजय पटेल,विनय पाटीदार,छगन मौर्य भी उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here