_बहुचर्चित मेहगाँव कांड को लेकर पाटीदार समाज अनुचित कार्यवाही रोकने का दिया ज्ञापन_* - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 1 September 2024

_बहुचर्चित मेहगाँव कांड को लेकर पाटीदार समाज अनुचित कार्यवाही रोकने का दिया ज्ञापन_*

 *_बहुचर्चित मेहगाँव कांड को लेकर पाटीदार समाज अनुचित कार्यवाही रोकने का दिया ज्ञापन सैकड़ों की संख्या में पुलिस थाने पहुँचे समाजजन_*





*_तीन दिनों में निष्पक्ष जाँच नहीं होने पर नगर बन्द एवं आन्दोलन की दी चेतावनी_*

*धामनोद।* विगत दिनों से चल रहे बहुचर्चित मेहगाँव कांड पिता पुत्र अजय दुबे एवं शषांक दुबे द्वारा आत्महत्या को लेकर रविवार को दोपहर 1 बजे के लगभग नगर के देवीजी मन्दिर परिसर में एकत्रित होकर रैली निकालकर महेष्वर चौराहे पहुँचे जहाँ करीब 20 मिनिट तक पुलिस प्रषासन एवं दुबे परिवार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। जिसके बाद सभी लोग पुलिस थाने पहुँचे। उन्होंने पुलिस थाने पर थाना प्रभारी एवं एसडीओपी मोनिका सिंह से कॉफी देर तक मामले को लेकर बहस की गई। साथ ही उपनिरिक्षक नर्वदसिंह ठाकुर को तत्काल प्रभाव से बहाल करने और पुरी जाँच उससे ही कराने की मांग की गई। साथ ही यह भी कहा गया कि ब्रह्मण समाज के पिता पुत्र ने पाटीदार समाज की बालिका के साथ शारिरीक शोषण तक किया गया। वे अपनी इज्जत बचाने के नाम से खुद ही शर्म से आत्महत्या करने को मजबूर हुए। हमने तो फरियादी बनकर चोरी होने का आवेदन दिया था। पुलिस द्वारा जाँच की जा रही थी। कुछ लोगों द्वारा उनके मरने के बाद यहाँ आकर दबाव बनाया गया और फरिदीयों को ही आरोपी बनाकर जेल भेज दिया गया। मामले मे पूर्ण रुप से निष्पक्ष जाँच की जावे। वहीं पुरे परिवार को जेल से बाहर किया जावे। वहीं ब्राह्मण समाज के कहने पर परिवार के अन्य लोगों को आरोपी ना बनाये।

     ज्ञापन के दौरान समाजजनों ने कहा कि एक समाज विशेष द्वारा पूरे पाटीदार समाज को बदनाम करने तथा पीड़ित परिवार के साथ जो व्यक्ति सामाजिक होने के नाते थाने पर आये थे उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं की जावे। साथ ही तीन दिवस के अन्दर निष्पक्ष जाँच कर जेल बन्द निर्दोष लोगों को छोड़ा जावे अन्यथा धामनोद बन्द कराकर महेष्वर चौराहे पर धरना प्रदर्षन सहित उग्र आन्दोलन की चेतावनी भी समाज द्वारा दी गई।

क्या कहना है इनका - 

     बालिका के मोबाईल में निकले सबुतों को ध्यान में रखकर पुलिस कार्यवाही क्यों नहीं कर रही। केवल एक कागज के टुकड़े को सबुत मानकर फरियादी परिवार को ही आरोपी बना रहे हैं। जबकि बालिका के पिता द्वारा खुद कहा गया था कि मेरी बेटी से गलती हुई। जो मर गया उसे ही सत्य मान लिया गया। - गौरव जाट

     समाजजनों द्वारा आज ज्ञापन दिया है, पुलिस प्रशासन एक पक्षिय कार्यवाही कर रही है। हम निष्पक्ष जाँच चाहते हैं। अगर तीन दिवस में निष्पक्ष जाँच नहीं की जाती है तो हम धामनोद बन्द कराकर उग्र आन्दोलन करेंगे। जिसमें पुरा मध्यप्रदेष पाटीदार समाज एक साथ खड़ा रहेगा। - रवि पाटीदार (काप्टर)

     पाटीदार समाज द्वारा आज ज्ञापन दिया गया है। उसमें उनके द्वारा निष्पक्ष जाँच करने की मांग की जा रही है। मामले में जो साक्ष वे लोग दिखाने की मांग कर रहे हैं जिसे हम उन्हें नहीं दिखा सकतें हैं। फिलहाल हमारे पास पाँच आरोपी गिरफ्तार है वहीं तीन लोग फरार है, अभी जाँच चल रही है। - मोनिका सिंह, एसडीओपी, धामनोद

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here