_मामला अवैध शराब की बिक्री के ज्ञापन का . . भाजपा मण्डल अध्यक्षों ने मिलकर दिया था धामनोद पुलिस को ज्ञापन_* *_चार माह बीतने के बाद भी अवैध शराब बिक्री पर नहीं हो रही कार्यवाही_* - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, 13 September 2024

_मामला अवैध शराब की बिक्री के ज्ञापन का . . भाजपा मण्डल अध्यक्षों ने मिलकर दिया था धामनोद पुलिस को ज्ञापन_* *_चार माह बीतने के बाद भी अवैध शराब बिक्री पर नहीं हो रही कार्यवाही_*

 *_मामला अवैध शराब की बिक्री के ज्ञापन का . . भाजपा मण्डल अध्यक्षों ने मिलकर दिया था धामनोद पुलिस को ज्ञापन_*

*_चार माह बीतने के बाद भी अवैध शराब बिक्री पर नहीं हो रही कार्यवाही_*





*_सोषल मिडिया पर वायरल एक आडियो भी जमकर बटोर रहा सूर्खियाँ_*

*_आओ पता लगाये आखिर ये किस पार्टी के लोग हैं जिनका ये आडियो है_*

*धामनोद।* 1 अप्रैल 2024 से शराब का नया ठेका सिंडिकेट के रुप में पुरे जिले का हुआ। जिसके बाद से ही क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री को लेकर भाजपा के नेता अपनी सरकार से अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग करने लगे। इसी तारतम्य में धामनोद, सुन्द्रैल, गुजरी एवं धरमपुरी के मण्डल अध्यक्षों द्वारा कई बार विरोध किया गया। इतना ही नहीं अवैध शराब की बिक्री को लेकर चारों भाजपा मण्डल अध्यक्षों कमलेष मानवे, रविराज वर्मा, राकेष पटेल, हुकुम वसुनिया के साथ जिला पंचायत सदस्य पति शैलेन्द्र जायसवाल द्वारा 19 मई 2024 को धामनोद पुलिस थाने पर एक ज्ञापन भी दिया। जिसमें क्षेत्र में परोसी जा रही अवैध शराब की बिक्री, ग्रामीण क्षेत्रों की छोटी छोटी किराना दुकानों पर शराब की सप्लाई, प्रिंट रेट से अधिक दाम पर बिक्री एवं माँ नर्मदा किनारे वाले क्षत्रों में भी धड़ल्ले से शराब की बिक्री को रोकने एवं सख्त कार्यवाही की मांग की गई थी। जबकि प्रदेष में भाजपा की ही सरकार का होना साथ ही केन्द्र सरकार में भी भाजपा के ही विराजमान होने के बावजूद भाजपा के मण्डल अध्यक्षों के ज्ञापन पर कार्यवाही नहीं होना कहीं ना कहीं एक सवालिया निषान लगा रहा है।


*_सोषल मिडिया पर वायरल आडियो किसका -_*

     विगत कई महिनों से सोषल मिडिया पर एक आडियो वायरल हो रहा है। जो अपने आप में ही कॉफी सुर्खियाँ बटोर रहा है। आईये इस आडियो के कुछ अंष आपके सामने प्रस्तुत करते हैं। हालाँकि इस आडियो की पुष्टि सम्मुख भारत न्यूज नहीं करता है।


*आडियो के अनुसार -* हलो नमस्कार नमस्कार भैया क्या हो गया भैया । नहीं मैने सुना है कुछ लोग आवेदन देन गये है। आपने .......... भाई क्यों नाराज कर दिया। चालीस हजार रुपये और एक ब्लाईन्डर की पेटी दे दी। हमारी दुकान पर झगड़ा होता है तो एक भी मदद के लिए नहीं आते। बोलना चईये ना यार....। अब ये हमारे लिये आवेदन दे आये हमारे पास तो इनकी रिकार्डिग ह ैअब हम भी इनके खिलाफ 387 का मुकदमा लिखा दें..... हम भी न्याय पर आ जायें। इनने अपनी नेतागिरी दिखा दी। ऐसा नहीं करना चाहिये ........। ये कहते हैं हम अपराधी हैं ये तो हमसे भी बड़े अपराधी है इन पर तो गाँजे का मुकदमा चल रहा है। हम भी जा रहे इनके खिलाफ मुकदमा लिखाने। हम भी मिडिया से बात करते है जो हमारा बिगड़े तो ढंग से बिगड़े ...... हमारे खिलाफ थाने पहुँच गये भैया आप ही समझायें। हमारे पास तो रिकार्डिंग है, हम भी थाने जा कर लिखा देते हैं अब हम मामले को बड़ायेंगे। हम जा रहे हैं थाने पर टीआई साहब से बात करने ...... भाई ऐसा थोड़ी होता है कि किसी की पत्नी कलेक्टर हो तो उस के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होता है।

    इस रिकार्डिंग में कई बातें हैं जो आडियो में सुरक्षित है। आखिर इस रिकार्डिंग में चर्चा करने वाले किस पार्टी के लोग है जो इस तरह की चर्चा कर रहे हैं। आओ पता लगायें।

*_क्या कहना है इनका -_*

     नर्मदा क्षेत्र में शराब बिक्री प्रतिबन्धित होने के बावजुद धड़ल्ले से छोटी छोटी दुकानों और ढाबों पर शराब बिक्री हो रही है। लोगों को नषे का आदि बना दिया है। - *सुषील अग्रवाल,* खलघाट

     शराब के ठेके पर भी प्रिंट रेट से अधिक राषि ग्राहकों से ली जा रही है। वहीं क्षेत्र के ढाबों पर ठेके से भी ज्यादा रुपये वसूले जा रहे हैं। शराब की बाटल हो या बीयर पर लिखे मेक्सीम रेट के अलावा भी अधिक भाव लिया जा रहा है। - *खुमानसिंह,* ग्रामीण

     भाजपा के नेताओं द्वारा कुछ माह पूर्व ज्ञापन दिया था, उस पर जाँच की जा रही है। जैसे ही कोई सूचना मिलती है कार्यवाही की जावेगी। - *मोनिका सिंह,* एसडीओपी, धामनोद

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here