15 किमी पैदल ग्यारस पर बाबा का ढोला सजाकर पहुंचे खाटू धाम धामनोद व लगाए 56 भोग...
धामनोद/ देव झूलनी ग्यारस पर बाबा खाटू श्याम भक्त मंडल कालीबावड़ी द्वारा बाबा का डोला शजाकर ग्राम कालीबावड़ी से 15 किमी दूर धामनोद बायपास पर स्थित मंदिर श्री श्याम खाटू मंदिर तक नंगे पैर पैदल चलकर ढोल बाजे के साथ भक्तजन आए।खाटूश्याम बाबा को 56 भोग लगाए।पैदल यात्रा में महिला पुरुष के साथ नन्हे बच्चो ने भी सामिल हुए। ग्राम के श्याम प्रेमी शरद राठौड़, लक्की राठौड़, सारिका राठौड़ ने बताया कि वह हर बार ग्यारह पर पैदल बाबा श्याम की निशान यात्रा बाबा श्याम मन्दिर धामनोद जाते है। और बाबा को निहारते है। इस बार बड़ी ग्यारस देवझूलनी ग्यारस पर भक्त मंडल द्वारा बाबा को डोले में बैठाकर ढोल बाजों के साथ प्रात: करीब 5 ग्राम के हाल जाने। इस बार डोल पैदल यात्रा में लगभग 60 भक्तजन शामिल थे।
No comments:
Post a Comment