72 घण्टे में कि अज्ञात लाश कि शिनाख्त व किया अन्धे कत्ल का खुलासा *अन्धे कत्ल के 02 आऱोपीयो को गिरफ्तार करने में मिली सफलता - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 17 August 2024

72 घण्टे में कि अज्ञात लाश कि शिनाख्त व किया अन्धे कत्ल का खुलासा *अन्धे कत्ल के 02 आऱोपीयो को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

 रिपोर्टर राजेश यादव

थाना अमझेरा जिला धार पुलिस ने 72 घण्टे में कि अज्ञात लाश कि शिनाख्त व किया अन्धे कत्ल का खुलासा *अन्धे कत्ल के 02 आऱोपीयो को गिरफ्तार करने में मिली सफलता 



*नाबालिक युवती द्वारा आऱोपी प्रीतम से शादी का दबाव बनाने और ब्लेकमेल करने के कारण की गयी थी हत्या ।*


              दिनांक 12-08-2023 को कटन घाट के समीप ग्राम कडदा केशवी मे एक अज्ञात महिला कि लाश पडी है कि सूचना मिली सूचना पर तत्काल अमझेरा पुलिस पहुँची । सूचनाकर्ता भगत देवका पिता भीमजी देवका निवासी ग्राम कडदा से चर्चा कि गई जिसने बताया कि मेरे खेत के पास खाई उतार मे छोटे छोटे बच्चे गायढोर चरा रहे थे जिन्हौने खेत मालिक को बताया कि आपके खेत के पास एक लाश पडी है जो गाँव के लोगो के साथ खेत पर जाकर देखा तो एक महिला कि लाश पडी है जिसे मे नही पहचानता हुँ पास जाकर देखा तो महिला का गला आधा कटा हुआ था पेट पर चोंट के निशान थे व उसके आस पास एक नीले रंग का जिन्स पडा हुआ था ऐसा बताया । 


              सूचनाकर्ता कि रिपोर्ट पर थाना अमझेरा पर मर्ग कि कायमी की गई व जाँच पर मामला हत्या का होने से अपराध क्रंमाक 388/2024 धारा 103 ,238, 61(2) , 3(5) भारतीय न्याय संहिता का दर्ज किया गया व उक्त मामला हत्या का होने से एक टीम गठीत कि गई व मामले कि गंभीरता से जाँच कि गई हत्या के इस अनसुलझे मामले को कई प्रकार से जाँचा परखा गया परन्तु अज्ञात महिला कि लाश का कोई सुराग हाथ नही लग पा रहा था । फिर पुलिस ने कई जगह के विडियो व मृतिका के फोटो को शोसल मीडिया पर अपलोड किये गये बडी मशक्कत के बाद तब जाकर कही मृतिका के परिवार वालो ने पुलिस से सम्पर्क किया व मृतिका नाबालिक बालिका कि शिनाख्त हुई । मृतिका के परिवार वालो से पुछताछ कि गई तथा तकनीकि साक्ष्य एकत्रित किये गये । 





           आऱोपी साहिल पिता संजय पिपलाज जाति बलाई उम्र 20 साल निवासी भग्यापुर मनावर हाल मुकाम अहिरखेडी व सोनू पिता हरीश मण्डलोई उम्र 26 साल निवासी मण्डलोई पुरा ग्राम पानवा थाना गंधवानी हाल मुकाम अहिरखेडी ( इन्दौर ) से सख्ती तथा हिकमत अमली से पूछताछ कि गई जिन्होने साहिल के फुफा प्रीतम के साथ मिलकर हत्या करने का जुर्म स्वीकर 


कर लिया है साहिल ने बताया कि मृतिका नाबालिक बालिका मेरे फुफा प्रीतम पटेल के साथ शादी करने दबाव बना रही थी व ब्लेकमेल कर रही थी । तो मैने व मेरे फुफा प्रीतम , मेरा दोस्त सोनू हम 

तीनो ने मिलकर इसकी हत्या करने के लिए योजना बनाई वदिनांक 11.08.2024 को रात में राऊ इन्दौर से फुफा प्रीतम पटेल मृतिका नाबालिक बालिका को मोटर साईकल पर बैठाकर लेकर आया व रात के 12.00 बजे थाना तिरला क्षैत्र कि हरीश होटल पर रुक गया व पीछे से मै (साहिल)  व मेरा दोस्त सोनू मण्डलोई दोनो मोटर साईकल से आ गये वहाँ से निकलकर फिर हम लोगो ने फोरलेन मांगोद पर चाय - नाश्ता किया जब तक मृतिका को किसी भी प्रकार कि कोई भनक नही लगी फिर मांगोद फाटा से अमझेरा मनावर रोड पर आये व प्रीतम ने अपनी मोटर साईकल को ग्राम केशवी के जंगल मे कटन घाट के अन्दर डाल दी व हम दोनो उसके पीछे चले गये । साहिल ने पेन्ट मे से चाकु निकाल कर मृतिका नाबालिक बालिका को पेट मे चाकु से 2- 4 वार किये व सोनू ने मृतिका के दोनो पैर पकड लिये व प्रीतम ने चाकु से 2-4 वार  किये व उसी चाकु से मृतिका का गला रेत (काट) दिया । कटन घाट के समीप ग्राम कडदा में हम तीनो ने मिलकर नाबालिक बालिका कि हत्या को अंजाम दिया है व लाश को घने जंगल मे फैक दिया व पुलिस को गुमराह करने के लिए हमने मृतिका का जिन्स भी निकालकर वही पास मे फेंक दिया था व चाकू प्रीतम ने अपने पास रख लिया । उक्त प्रकरण मे आरोपी साहिल पिपलाज व उसके दोस्त सोनू पिता हरीश मण्डलोई को गिरफ्तार किया गया है एंव फरार आऱोपी प्रीतम पटेल कि तलाश कि जा रही है । 


                       श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला धार श्री मनोज कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री इन्द्रजीत बाकलवार एंव एस.डी.ओ.पी.महोदय सरदारपुर श्री आशुतोष पटेल के निर्देशन मे थाना प्रभारी अमझेरा निरीक्षक रविन्द्र कुमार बारिया के नेतृत्व तथा उनकी टीम उनि.राजशेखर वर्मा , उनि.तोसिफ अली , उनि.जयपाल बिल्लौरे ,कार्य.सउनि.मुकेश अलन्से , कार्य.प्र.आर.56 गुमानसिंह सोलंकी, आर. 289 अरुण परमार ,आर.625 शंकर साहु , आर.565 रामगोपाल ,आर.550 राहुल   की आरोपीयो को गिरफ्तार करने मे सराहनीय भुमिका रही है । 


मृतिका का नाम -  

1. *नाबालिक बालिका उम्र 17 साल 11 माह निवासी छत्रछाया कालोनी पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास पीथमपुर हाल मुकाम साँई विहार कालोनी राऊ ( इन्दौर )*


*गिरफ्तार आरोपीयो के नाम* -  

1. *साहिल पिता संजय पिपलाज जाति बलाई उम्र 20 साल निवासी भग्यापुर मनावर हाल मुकाम अहिरखेडी ( इन्दौर ) 

2. *सोनू पिता हरीश मण्डलोई उम्र 26 साल निवासी मण्डलोई पुरा ग्राम पानवा थाना गंधवानी हाल मुकाम अहिरखेडी ( इन्दौर )

*फरार आऱोपी का नाम* – 


3. *प्रीतम पटेल निवासी राऊ इन्दौर

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here