स्व. बिहारी लाल डोंगले की स्मृति में पुत्रों द्वारा धार्मिक सामाजिक सेवा कार्यों हेतु लाखों रुपयों का दान - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 20 August 2024

स्व. बिहारी लाल डोंगले की स्मृति में पुत्रों द्वारा धार्मिक सामाजिक सेवा कार्यों हेतु लाखों रुपयों का दान

 स्व. बिहारी लाल डोंगले की स्मृति में पुत्रों द्वारा धार्मिक सामाजिक सेवा कार्यों हेतु लाखों रुपयों का दान



रोगियों की सेवा के लिए अन्नपूर्णा रोगी सेवा संस्था को 21000 का दिया दान


धामनोद //

विगत 15 अगस्त को धामनोद नगर के प्रसिद्ध ट्रांसपोर्ट व्यवसाई, केमिस्ट, समाजसेवी एवं धार्मिक व्यक्तित्व बिहारीलाल डोंगलेजी का 80 वर्ष की आयु में देहावसान हो गया ।  वे धामनोद नगर के वरिष्ठ नागरिक होने के साथ चिंतक विचारक एवं धार्मिक, सामाजिक कार्यों हेतु सदैव अग्रणी रहते थे । उनके अवसान से नगर में शोक की लहर व्याप्त हो गई एवं शोक संवेदनाओं का तांता लग गया ।

उनके सुपुत्र सुनील डोंगले के इंदौर निवास पर शोक बैठक में शोक संवेदना प्रकट करने गए मां अन्नपूर्णा रोगी सेवा एवं पारमार्थिक संस्था धामनोद के उपाध्यक्ष विजय नामदेव को श्रीमती राधादेवी डोंगले द्वारा 21000 रुपए का चेक संस्था के माध्यम से रोगियों की सेवा एवं कल्याण हेतु दिया गया । इस अवसर पर पुत्रगण सुनील डोंगले, मनोज, डोंगले, राजकुमार डोंगले सहित परिवार के अनेक सदस्य मौजूद रहे ।

यह उनके पालन पोषण और संस्कारों का प्रभाव ही है कि उनके पुत्रों एवं डोंगले परिवार द्वारा स्व. बिहारीलालजी डोंगले की पुण्य स्मृति में मुक्त हस्त से लाखों रुपए का दान धार्मिक सामाजिक एवं सेवाभावी विभिन्न संस्थाओं को दिया जा रहा है ।

इस श्रृंखला में श्री कलचुरी समाज मांगलिक भवन में एक कमरे का निर्माण, श्री कलचुरी कलाल मालवीय समाज धर्मशाला इंदौर हेतु 51000 रुपए, मां अन्नपूर्णा रोगी सेवा एवं पारमार्थिक संस्था धामनोद को 21000 रुपए, श्री अलबेला हनुमान मंदिर गुलझरा अन्न क्षेत्र हेतु 21000 रुपए, श्री राजराजेश्वरी धाम दूधी गौशाला हेतु 21000 रुपए, श्री अंबिका मंदिर धामनोद निर्माण कार्य हेतु 21000 रुपए, श्री वेंकटेश बालाजी मंदिर धामनोद निर्माण कार्य हेतु 21000 रुपए, श्री राजराजेश्वरी मंदिर महेश्वर में पेंटिंग कार्य हेतु 11000 रुपए एवं श्री वेंकटेश बालाजी मंदिर में कबूतर दाना हेतु 5100 रुपए के दान का संकल्प कर नगर एवं आसपास के क्षेत्र के धार्मिक सामाजिक और सेवाभावी संस्थाओं को सुदृढ़ कर सहयोग, सेवा और संस्कार का एक अनुपम प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया है ।

विजय नामदेव ने डोंगले परिवार की इस उदारता, दानवीरता ओर इस नई पहल की सराहना करते हुए दिवंगत को श्रद्धांजलि प्रस्तुत की ।

नगर के अनेकानेक लोगों ने भी इसकी जबरदस्त सराहना की है ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here