विद्युत वितरण कम्पनी की बड़ी लापरवाही परमिट देने वाला कर्मचारी ही पहुंचा साइड पर तार खीच रहे कर्मचारी की गई जान दोषी कोन - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 9 April 2024

विद्युत वितरण कम्पनी की बड़ी लापरवाही परमिट देने वाला कर्मचारी ही पहुंचा साइड पर तार खीच रहे कर्मचारी की गई जान दोषी कोन

विद्युत वितरण कम्पनी की बड़ी लापरवाही परमिट देने वाला कर्मचारी ही पहुंचा साइड पर तार खीच रहे कर्मचारी की गई जान दोषी कोन

धरमपुरी से महेंद्र तवर की रिपोर्ट

 विद्युत वितरण कम्पनी का कार्य कर रहे निर्दोष अंकित की मौत का जवाबदार कौन





धर्मपुरी //ग्राम निम्बोला में मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी की बड़ी लापरवाही से गई एक  निर्दोष की जान।


धमपुरी :- ग्राम निम्बोला में  मध्यप्रदेश विद्युत वितरण के अधिकारियों और कर्मचारियों की गलती से एक नौजवान युवक की जान चली गई अंकित नामक युवक मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी में ही ठेके से काम करता था आज भी निम्बोल में खेत पर काम चल रहा था युवक खम्बे पर चढ़ा हुवा था कि अचानक से लाइट चालू हुई और युवक  की करेंट लगने से मृत्यु हो गई अब सवाल यह है कि जब परमिट लेकर काम किया जा रहा था तो लाइट कैसे चालू हो गई , मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही का  अंदाज़ा इससे भी लगाया जा सकता है कि ग्रीड ऑपरेटर भी ग्रीड छोड़ कर जहाँ युवक का काम चल रहा था उस साइड पर मौजूद था ऐसे में ग्रीड से किसने लाइट चालू की यह सवाल गम्भीर है हद तो तब हो गई जब जवाबदार अधिकारियों ने अपने मोबाइल भी बंद कर लिए ओर गायब हो गए म्रतक युवक के परिजनों के विरोध के बाद आश्वासन देने सुन्दरेल से विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी पहुचे और माहौल को शांत किया परन्तु क्या महज कुछ रुपये दे देने से जिन अधिकारियों की लापरवाही से एक युवक की जान गई उन्हें बक्श दिया जाएगा या उन्हें भी सजा मिलेगी ? और उस मृतक के परिवार का क्या होगा जिनके घर के नौजवान लड़के को विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही के चलते जान गवाना पड़ी। देखते रहिये , बिजली विभाग एवं मध्य प्रदेश सरकार क्या एक्शन लेती है

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here