विद्युत वितरण कम्पनी की बड़ी लापरवाही परमिट देने वाला कर्मचारी ही पहुंचा साइड पर तार खीच रहे कर्मचारी की गई जान दोषी कोन
धरमपुरी से महेंद्र तवर की रिपोर्ट
विद्युत वितरण कम्पनी का कार्य कर रहे निर्दोष अंकित की मौत का जवाबदार कौन
धर्मपुरी //ग्राम निम्बोला में मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी की बड़ी लापरवाही से गई एक निर्दोष की जान।
धमपुरी :- ग्राम निम्बोला में मध्यप्रदेश विद्युत वितरण के अधिकारियों और कर्मचारियों की गलती से एक नौजवान युवक की जान चली गई अंकित नामक युवक मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी में ही ठेके से काम करता था आज भी निम्बोल में खेत पर काम चल रहा था युवक खम्बे पर चढ़ा हुवा था कि अचानक से लाइट चालू हुई और युवक की करेंट लगने से मृत्यु हो गई अब सवाल यह है कि जब परमिट लेकर काम किया जा रहा था तो लाइट कैसे चालू हो गई , मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही का अंदाज़ा इससे भी लगाया जा सकता है कि ग्रीड ऑपरेटर भी ग्रीड छोड़ कर जहाँ युवक का काम चल रहा था उस साइड पर मौजूद था ऐसे में ग्रीड से किसने लाइट चालू की यह सवाल गम्भीर है हद तो तब हो गई जब जवाबदार अधिकारियों ने अपने मोबाइल भी बंद कर लिए ओर गायब हो गए म्रतक युवक के परिजनों के विरोध के बाद आश्वासन देने सुन्दरेल से विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी पहुचे और माहौल को शांत किया परन्तु क्या महज कुछ रुपये दे देने से जिन अधिकारियों की लापरवाही से एक युवक की जान गई उन्हें बक्श दिया जाएगा या उन्हें भी सजा मिलेगी ? और उस मृतक के परिवार का क्या होगा जिनके घर के नौजवान लड़के को विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही के चलते जान गवाना पड़ी। देखते रहिये , बिजली विभाग एवं मध्य प्रदेश सरकार क्या एक्शन लेती है
No comments:
Post a Comment