*प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र युवाओं के लिए बना रोज़गार का सर्वोत्तम मार्ग कोर्स सीखने के दौरान ही हो रहा है कैंपस सिलेक्शन*
इंदौर//प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कौशल विकास द्वारा आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने हेतु विधानसभा - 2 में खुलवाए जा रहें हैं स्कूल - कॉलेज में नैशनल स्किल डेवलपमेंट केंद्र जहाँ नई शिक्षा नीती अनुसार युवाओं और महिलाओं को दिया जाएगा रोज़गार प्रशिक्षण।
ऐड ह्यूमन फाउंडेशन द्वारा माँ कनकेश्वरी इंफोटेक एवं नेहरू नगर शासकीय कन्या विद्यालय में प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र में कंप्यूटर एंड पेरिफेरल जॉब रोल के अंतर्गत युवाओं की हुई निःशुल्क कार्यशाला की शुरुवात महिलाएं भी सीखेंगी हार्डवेयर नेटवर्किंग का कंप्यूटर कोर्स।
खबर है कि संस्थाओं द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र के युवाओं को दिया जा रहा है रोज़गार माँ कनकेश्वरी महाविद्यालय के आस्क होराइजन नेशनल स्किल डेवलपमेंट सेंटर में सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव कोर्स कर रहें युवाओं को आपकी मुस्कान जन जागृति समिति में प्रबल ट्रेवेदी और सीमा राय को सोशल मीडिया एग्सीक्यूटिव का मिला पार्ट टाइम जॉब।
कैम्पस सिलेक्शन होते ही महिलाओं और युवाओं में जगी पढ़ने की उमंग।
विधायक रमेश मेंदोला जी ने सभी सेंटर का उद्घाटन करते हुए सभी को दी शुभकामनाएं
No comments:
Post a Comment