अवैध शराब का परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली की जप्त, धामनोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता* - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 21 April 2024

अवैध शराब का परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली की जप्त, धामनोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता*

*अवैध शराब का परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली की जप्त, धामनोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता*

- -------------------------------------लोकसभा निर्वाचन, आदर्श आचार संहिता में धामनोद थाना पुलिस ने अवैध शराब का जखीरा जप्त किया

---------------------------------------------



  धामनोद- प्राप्त जानकारी अनुसार मुखबिर से सुचना मिली कि  पप्पु पिता छितु भील निवासी बैकलिया व छितु पिता भीमा निवासी बैकलिया के ट्रेक्टर मे अवैध शराब भरकर कही ले जा रहे है अवैध शराब की मुखबिरी सुचना मिलने पर सुचना की तस्दीक मे मय फोर्स व मय शासकीय वाहन थाना मोबाइल धामनोद पंचानो के साथ रवाना होकर ग्राम बेक्लिया पहुचे। जहां थाना मोबाइल की हेडलाईट टार्च की रोशनी से देखा कि एक टेक्ट्रर मे दो व्यक्ति बेठे थे । जो पुलिस वाहन को देखकर अपने ट्रैक्टर को लेकर भागने लगे। जिन्हे पीछा, करने पर ट्रैक्टर में बैठे एक व्यक्ति ने ट्रैक्टर बंद कर चाबी निकाल कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की अन्देरे मे एक व्यकिती टेक्रर् को बन्द उतर कर चाबी धामनोद थाना स्टाफ के द्वारा पीछा करने पर एक व्यक्ति को लेकर भागा मौके पर पकड़ लिया जिसे पकड़ने थाना स्टाफ ने पीछा किया और एक व्यक्ति को पकड़ लिया जिससे पूछताछ में उसने अपना नाम जीतू पिता बीमा कटारे व्यकिती को पकडने जाति भील उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम बेकल्या का होना बताया । व  टेक्ट्रर की ट्राली को पंचानो के समक्ष चेक करते इसमे 23 खाकी रंग के कार्टुनो मे बीयर रखी मिली। छितु कटारे से उक्त बीयर का पुछने पर टेक्ट्रर व बीयर अपनी होना बताया व भागे हुए व्यकिती का पुछने पर इसने , उक्त साथी को अपना लडका पप्पु पिता छितु कटारे निवासी बेक्लिया का होना बताया। पंचानो के समक्ष खाकी रंग के  कार्टुनो को खोलकर चेक करने पर  पावर स्ट्रांग कम्पनी की बीयर केन प्रत्येक कार्टुन मे 24 नग रखे हुए  प्रत्येक केन मे 500 एम एल शराब भरी हुई कुल बल्क 276लीटर शराब ( बीयर ) मिली जिसके संबध मे छितु कटारे से वैध लांयसेस परमिट का पुछने पर नही होना बताया । अन्धेरे मे भागे व्यकिती के पीछे दोडे स्टाफ ने वापसी पर बताया कि पप्पु कटारे अन्धेरे का लाभ उठाकर भाग गया ।  छितु कटारे का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का दण्डनीय पाया जाने से मुताबिक जप्ती पंचनामे के विधिवत 23 पेटी पावर कुल कंपनी की बीयर उपरोक्त  कुल कीमती 66240 /रुपये टेक्ट्रर सोनालीका कपंनी का नम्बर एम पी 11 ए डी 3346 कीमती पांच लाख रुपये को आरोपी छितु कटारे के कब्जे से जप्त किया गया। बाद  आरोपी छितु पिता भीमा कटारे उम्र 55 साल निवासी ग्राम बेकलिया को  गिरफ्तारी का कारण बताकर मुताबिक चेक लिस्ट जारी कर विधिवत समक्ष पंचानो के गिरफ्तार किया गया। आरोपी  पप्पु पिता छितु भील निवासी बैकलिया व छितु पिता भीमा निवासी बैकलिया  के विरुद्ध अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पृथक से दर्ज किया गया है

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here