इंदौर महावीर जयंती और आचार्य विद्या नंद जी स्वामी के जन्मदिवस के 100, वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में निशुल्क नेत्र शिविर
22/04/2024 को एक दिवसीय निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन शिविर संयोजक कल्पना बंडी द्वारा सेंटर फॉर साइट हॉस्पिटल में लीनेस डिस्ट्रिक्ट कृष्णिका MP 1 एवम अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इसमें सम्मिलित हुए :
दिगंबर जैन अखिल भारतीय महिला परिषद की केंद्रीय अध्यक्ष एवम लाॅयनेस की पूर्व डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लीनेस निर्मला जी जैन, केंद्रीय सचिव एवम पूर्व मल्टिपल अध्यक्ष लीनेस प्रभा जी जैन लीनेस डिस्ट्रिक्ट कृष्णिका MP-1 की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लीनेस ममता जी छाजेड़,मल्टीपल सचिव लीनेस आभा जी मेहता, मल्टीपल सह कोषध्यक्ष एवम डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर लीनेस अचला जी गुप्ता, शिविर की संयोजक केंद्रीय स्वास्थ्य प्रभारी एवम डिस्ट्रिक्ट वाइस प्रेसिडेंट लीनेस कल्पना जी बंडी , लीनेस मधु जी जैन, लीनेस सीमा जी जैन, लीनेस माधुरी जी जैन , लीनेस गरिमा जी सोनी, प्रिया जैन लीनेस संजीता जैन, लीनेस नीलिमा शर्मा आदि उपस्थित थे ।
* सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया।
* तत्पश्चात वरिष्ठ एवं अनुभवी चिकित्सक dr. सौरभ माहेश्वरी ने नेत्र स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी एवम उपस्थित सदस्यों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए।
*सभी सदस्यों सेअंगदान(नेत्र दान)के फॉर्म भरवाए गए।
*सभी उपस्थित सदस्यों का रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत आंखों की जांच की गई। करीब 70 व्यक्तियों की आंखों की जांच की गई।
*शिविर की मुख्य संयोजक कल्पना जी बंडी (केंद्रीय स्वास्थ्य प्रभारी) (मल्टीपल डायरेक्टर हेल्थ) द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया
No comments:
Post a Comment