इंदौर
विद्यार्थियों के साथ धोका शाशन के साथ खिलवाड़ नकली थंब बनाकर लाखो की लूट प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के नियमो की उड़ाई धज्जियां
इंदौर में चल रहे कौशल विकास केंद्र में हो रहें थंब के घोटाले बच्चो के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़ Ask Horizon कंपनी की कोऑर्डिनेटर निकिता मलहोत्रा ने बच्चों से जाली थंब लगवाने के लिए दी 100 से 200 रुपए की लालच फेविकॉल के बनवाए जा रहें हैं जाली थंब इतने गम्भीर विषय पर भी शासन प्रशासन की आंख नही खुली प्रशासन को लगा रहे लाखो का चूना कार्य को अंजाम देने के लिए 85000 का थंब सॉफ्टवेयर लिया गया है जिसमें थंब मैच करने के बहाने लिए जा रहें हैं इम्प्रेशन स्टूडेंट ने की कंपनी मालिक से उसके स्टाफ की शिकायत परंतु आज दिनांक तक कोई बड़ी कारवाही न तो मालिक ने की है और ना ही प्रशासन ने की सरकार की योजनाओं को पलीता लगाते हुए ये कंपनियां बेखोफ है क्यों कि विद्यार्थियों की शिकायतों के बावजूद भी इन पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है । आखिर क्या मजबूरी है प्रशासन की जो विद्यार्थियों के खुले आरोपो के बावजूद इन कंपनियों पर कार्यवाही करने से बच रही है हम आगे इसका भी पता लगा रहे है देखते रहिये एसबीएन 24
No comments:
Post a Comment