डिप्टी कमिश्नर सहकारिता द्वारा अवकाश के दिन संस्थाओं का औचक निरीक्षण कर की समीक्षा व निर्देश दिए* - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 13 April 2024

डिप्टी कमिश्नर सहकारिता द्वारा अवकाश के दिन संस्थाओं का औचक निरीक्षण कर की समीक्षा व निर्देश दिए*

 *सहकारी संस्थाओं के कंप्यूटराइजेशन को लेकर अधिकारी हुए गंभीर* 

*अवकाश के दिनों में और रात्रि में भी कर्मचारी करेंगे कार्य* 

*डिप्टी कमिश्नर सहकारिता द्वारा अवकाश के दिन संस्थाओं का औचक निरीक्षण कर की समीक्षा व निर्देश दिए*




धामनोद :- केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशों के परिपालन में प्रदेश की सभी बहुउद्देशीय कृषि साख सहकारी संस्थाएं कंप्यूटराइजेशन होकर राष्ट्रीयकृत बैंकों की तरह कार्य करेगी जिससे कि पूर्ण पारदर्शिता के साथ सहकारी संस्थाओं का संचालन हो सके और समय के साथ अपडेट रहे इसी मिशन को लेकर सहकारिता का पूरा हमला एक्शन मोड में आ गया आज अवकाश होने के बावजूद डिप्टी कमिश्नर कोऑपरेटिव सुश्री वर्षा श्रीवास ने धामनोद क्षेत्र का सघन दौरा किया व क्षेत्र की समस्त सहकारी संस्थाओं में चल रहे कंप्यूटराइजेशन के कार्य की समीक्षा की व आवश्यक निर्देश दिए व किसी भी स्थिति में समय सीमा में कार्य को कंप्लीट करने के सख्त निर्देश दिए संस्थाओं ने पोर्टल के सपोर्ट नहीं करने की बात कही तो उन्होंने कहा कि आप रात्रि में बैठकर कार्य करें रात्रि में पोर्टल पर लोड कम रहता है  रात्रि में पोर्टल आपको सपोर्ट करेगा साथ ही कहा कि यदि मानव संसाधन की कमी है तो आप उसकी भी व्यवस्था कर ले किंतु कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए उपायुक्त महोदया ने सर्वप्रथम गुजरी संस्था का निरीक्षण कर धामनोद की दोनों संस्थाएं व खलघाट एवं पेटलावद के कार्य की समीक्षा कर भवनिया बुजुर्ग के लिए प्रस्थान किया वही मुख्यालय से एक्सपर्ट की टीम अंकित परमार के नेतृत्व में क्षेत्र में रात्रि विश्राम कर कंप्यूटराइजेशन में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु सहयोग करेगी उक्त जानकारी संस्था प्रबंधक राजेश पारीक द्वारा दी गई

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here