19 नवंबर से होगा DPL का आगाज , पुलिस प्रशाशन और पत्रकारों के बिच होगा मैत्री मैच
धामनोद दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित DPIS प्रीमियर लीग का शुभारम्भ आज होगा। शुरुआत में पुलिस प्रशाशन और पत्रकारों के बिच एक मैत्री मैच भी खेला जायेगा।
संचालक विजय पारीक ने बताया की स्कूल में IPL की तर्ज पर DPL का आयोजन किया जा रहा है। पूरी प्रक्रिया IPL की तरह ही की गई है इसका उद्देश्य बच्चो को कई स्किल्स जैसे प्रेजेंटेशन स्किल, लीडरशिप , प्लानिंग , बजटिंग , पब्लिक स्पीकिंग जैसी स्किल सिखने का एक जरिया भी है। IPL जैसे ही इसमें ट्रायल से लेकर ऑक्शन भी हुआ। सबसे बड़ी बात की हर टीम में दो लड़कियों का होना जरुरी है जिससे लड़कीहयो में खेल के प्रति रुझान बड़े। टूर्नामेंट में चार टीम एमराल्ड ब्लास्टर्स , सफायर वर्रिएर्स , रूबी चैलेंजर्स एवं टोपाज टाइगर हिस्सा ले रही है।
DPL के शुरुआत में कन्या शाला से ट्रॉफी के साथ एक मशाल रैली के रूप में सभी खिलाडी महेश्वर चौराहे तक आएंगे। इसके पश्चात् पुलिस प्रशाशन और धामनोद के पत्रकारों के बिच एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है।


No comments:
Post a Comment