बालिका की टीसी मांगने पर थमाया दस हजार रुपए भरने का परचा निजी स्कूल की दादागिरी नए सत्र की फीस जमा करने पर ही दी जाएगी टीसी - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 15 April 2025

बालिका की टीसी मांगने पर थमाया दस हजार रुपए भरने का परचा निजी स्कूल की दादागिरी नए सत्र की फीस जमा करने पर ही दी जाएगी टीसी

 बालिका की टीसी मांगने पर थमाया दस हजार रुपए भरने का परचा निजी स्कूल की दादागिरी नए सत्र की फीस जमा करने पर ही दी जाएगी टीसी




पिछला अध्ययन शुल्क पूरा देने के बावजूद स्कूल प्रबंधन नहीं दे रहे टीसी, नियमों के नाम पर कर रहे अवैध वसूली



*धामनोद ।* निजी स्कूलों में इन दिनों धड़ल्ले से बच्चों की टीसी देने के नाम पर अवैध वसूली का काम जोरों पर चल रहा है । जिसमें बच्चों की टीसी देने के नाम पर आगामी स्तर की फीस वसूल की जा रही है, जबकि बच्चा इस स्कूल में पढ़ने ही नहीं जाएगा । जब वह वहां पड़ेगा ही नहीं तो अगले सत्र की फीस का बोझ माता पिता क्यों उठाए ।

      ऐसा ही एक मामला धामनोद नगर के एक संभ्रांत और क्षेत्र के नामी ग्रामी दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल का सामने आया है जहां पर एक पिता द्वारा स्कूल से अपनी बालिका की टीसी देने की मांग की है । आपको बता दें कि दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा ऋद्धि पिता जितेंद्र खेड़े गत सत्र में 6 टी कक्षा मै अध्यनरत थी । परीक्षा देने के बाद वह उत्तीर्ण हो कर 7 वीं कक्षा मै गई है । विगत दो वर्ष से छात्र के पिता जितेंद्र खेड़े स्कूल की पढ़ाई से संतुष्ट नहीं होने के चलते टीसी की मांग कर रहे हैं । परंतु स्कूल प्रबंधन टीसी देने में आनाकानी करते हुआ पिता को समझा बुझाकर वापस भी रहे थे । परंतु इस बार भी टीसी की मांग पिता द्वारा की गई । परंतु इस बार तो स्कूल प्रबंधन ने तो हद ही कर दी । छात्रा की गत सत्र की पूरी फीस जमा होने के बावजूद भी टीसी तो नहीं दी ऊपर से अगले सत्र की फीस के लिए दस हजार रुपए जमा करने के लिए टीसी के आवेदन पर ही जमा करने के लिए कह दिया । और साथ ही यह भी कह दिया कि मैनेजमेंट से मीटिंग करने के बाद टीसी दी जाएगी ।

       लगातार दो वर्ष से टीसी की मांग करने वाले पिता ने तंग आकर इस बात की शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारी बी. आर. सी. सहित मीडिया से भी की है । पिता ने अपनी शिकायत में स्पष्ट बताया है कि वे स्कूल की पढ़ाई से संतुष्ट नहीं हैं । पिता अपनी बालिका को किसी अन्य स्कूल में भर्ती कराना चाहता है जिसके लिए टीसी की आवश्यकता लग रही है वहीं दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल टीसी देने में आनाकानी सहित नियमों का हवाला दे रहा है जिसमें यह बताया जा रहा है कि 1अप्रैल के पूर्व आवेदन नहीं किया इसलिए टीसी नहीं दी जा सकती है वहीं सत्र शुरू होने की बात कर अगले सत्र की फीस के दस हजार रुपए जमा करने की लिए दबाव बनाया जा रहा है ।


*_क्या है इनका कहना –_*

         मेरे द्वारा मामला संज्ञान मै लिया गया है और स्कूल प्रबंधन को फोन किया है और शिकायत को हल करने को कहा गया है । 

                                 बामनिया Brc धरमपुरी 


नियमो के दे रहे हवाला 

स्कूल प्रबंधन से जब बात की गई तो उनका कहना है हमारे पास शासकीय आदेश है।  एक अप्रैल 2025  तक  पालक के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया था इसलिए टीसी नहीं दी जाएगी सभी पार्टनर की मीटिंग के बाद निर्णय लिया जाएगा टीसी का क्या कर सकते है । –

                                स्कूल प्रबंधन dps स्कूल

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here