धामनोद//एसडीओपी ऑफिस की छत पर मिला अज्ञात युवक का शव, मचा सनसनी
धामनोद – नगर के पुराने बस स्टैंड के समीप स्थित एसडीओपी कार्यालय की छत पर गुरुवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह स्थान नगर का बेहद व्यस्त इलाका है, जहां रोजाना चहल-पहल रहती है। ऑफिस के पास ही जैन मंदिर भी स्थित है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शव दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है और जहां वह पड़ा मिला, उसके ऊपर से हाई टेंशन बिजली की लाइनें गुजर रही हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान और मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।
नगरवासियों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं, वहीं पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच में जुटी है।


No comments:
Post a Comment