महिला मरीज को चढ़ाई एक्सपायरी बोतल इंदौर एम वाय अस्पताल का मामला कैलाश विजयवर्गीय का बयान
इंदौर// एम वाय अस्पताल इंदौर में भरती एक महिला मरीज को एक्सपायरी डेट की बोतल चढ़ाने का एक मामला प्रकाश में आया महिला के पति ने पूरी घटना बताई महिला के पति सागर सिंह ने एक्सपायरी डेट की बोतल चढ़ाई जाने की बात मीडिया से कहते हुए यह भी बताया कि पेट में गंदा पानी जमा होने की शिकायत के बाद उसी के इलाज के लिए महिला अस्पताल पहुंची थी...
- महिला के पति ने बताया कि 12 नवंबर को महिला को इलाज अस्पताल में भर्ती किया गया था तभी से उसका इलाज जारी जारी इलाज में बोतल जब लगाई गई तो महिला के पति ने अगस्त तक की एक्सपायरी डेट बोतल पर देख ली और जब जिम्मेदारों से कहा तो उन्होंने मामले को देख लेने और उनके खिलाफ कार्यवाही करने की बात महिला के पति से कहीं वायरल हो रहा वीडियो महिला के पति ने खुद बनाया दो उसने कमरे के सामने भी कहा...
- सागर सिंह - महिला का पति
- सामने आई घटना को लेकर पत्रकारों ने अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अशोक यादव से भी बात की और पूरे ही मामले में सच्चाई जानी चाहिए तो अधीक्षक ने कहा कि महिला मेडिसिन डिपार्टमेंट में भर्ती है और इलाज को लेकर बोलेगी डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवा उसे महिला को दी जा रही है कल जब उसको बोतल दी जा रही थी और सिस्टर ने आकर जैसे ही उसको स्टैंड पर लगाया तो उसने देखा कि अगस्त 2025 को उसकी एक्सपायरी डेट है उसने वह बोतल हटाकर तुरंत ही दूसरी बोतल लगे इसी बीच किसी ने उसका वीडियो बना लिया और उसको वायरल किया है डॉ यादव ने कहा की एक्सपायरी डेट की दवाएं अस्पताल में उपयोग करना प्रतिबंधित है और इसको लेकर स्टोर में भी पता किया गया है कि किसी तरह के एक्सपायरी दवाई स्टोर में तो नहीं है यादव ने आगे कहा कि यदि है तो उसका तुरंत निष्पादन किया जाए पूरे ही मामले में एक जांच समिति बना दी गई है आगे सरकार द्वारा जो भी कार्यवाही की जाएगी वह स्वीकार है....
डॉक्टर अशोक यादव - अधीक्षक एम वाय अस्पताल इंदौर
एक्सपायरी डेट की बोतल चढ़ाई जाने के मामले को लेकर नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी मीडिया से कहा इस तरह की लापरवाही जो करेगा जिलाधीश से कहेंगे उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करे... इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी...


No comments:
Post a Comment