धामनोद में नर्मदा परिक्रमावासियों के लिए अनवरत चल रही निशुल्क सेवा”
धामनोद नगर में मां नर्मदा की कृपा से वर्षों से एक अनोखी परंपरा निरंतर चल रही है, जो श्रद्धा, सेवा और मानवता का सुंदर संगम प्रस्तुत करती है। शहर के गुलझरा स्थित शर्मा कॉम्प्लेक्स में प्रतिदिन नर्मदा परिक्रमावासियों के लिए सुबह-सुबह चाय और बाल भोग की निशुल्क व्यवस्था की जाती है। इस पुण्य कार्य के पीछे हैं समाजसेवी मुकेश शर्मा, जो बीते कई वर्षों से बिना किसी प्रचार-प्रसार के इस सेवा को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभा रहे हैं।
हर सुबह लगभग 8 बजे से लेकर 10 बजे तक परिक्रमावासी यहां ठहरते हैं, जहां उन्हें गर्मागर्म पोहा और चाय प्रेमपूर्वक परोसी जाती है। यह दृश्य नर्मदा भक्तों के लिए सच्चे आशीर्वाद जैसा होता है। परिक्रमावासी दूर-दूर से आते हैं कोई ओंकारेश्वर की ओर जा रहा होता है, तो कोई अमरकंटक की दिशा से। रास्ते की थकान और यात्रा की कठिनाई के बीच जब उन्हें मुकेश शर्मा जी की ओर से यह आत्मीय सत्कार मिलता है, तो उनके चेहरे पर सुकून और आभार दोनों झलक उठते हैं।
मुकेश शर्मा जी का कहना है कि “मां नर्मदा की कृपा से यह सेवा निरंतर चल रही है। यह मेरे लिए पूजा के समान है, और जब तक जीवन है, मैं यह सेवा करता रहूंगा।” उनकी यह भावना न केवल धामनोद में बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी प्रेरणा का स्रोत बन चुकी है।
मां नर्मदा के तटवर्ती इस नगर में चल रही यह सतत सेवा यह संदेश देती है कि सच्ची भक्ति केवल मंदिरों में नहीं, बल्कि मानवता की सेवा में बसती है। मुकेश शर्मा जी की इस अनवरत सेवा भावना को धामनोद के लोग “नर्मदा सेवा का एक जीवंत उदाहरण” मानते हैं।


No comments:
Post a Comment