मनावर//एक करोड़ से अधिक के गांजे के पौधे जब्त — मनावर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
धार जिले के मनावर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर तीन स्थानों पर दबिश दी और खेतों में अवैध रूप से लगाए गए गांजे के हरे पौधे जप्त किए, जिनकी अनुमानित कीमत एक करोड़ इकतीस लाख रुपये बताई जा रही है।
यह कार्रवाई धार पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में तथा मनावर एसडीओपी मोनिका सिंह के मार्गदर्शन में की गई।
मनावर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने तीनों स्थानों पर एक साथ कार्रवाई करते हुए कुल तीन प्रकरण दर्ज किए।
पुलिस टीम ने कपास के खेतों में छिपाकर लगाए गए 515 अवैध गांजे के पौधों को उखाड़कर जब्त किया। बताया गया कि आरोपी खेतों में कपास की फसल की आड़ में गांजे की खेती कर रहे थे।
इस सफल कार्रवाई में मनावर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान, उमरबन चौकी प्रभारी अश्विन चौहान, एसआई मनोज पाटीदार, एसआई मनीष चौधरी, एसआई शरद बर्डे, दिलीप वासुनिया, प्रधान आरक्षक ललित कुमारावत, सुरेशचंद्र बडोले, आरक्षक राहुल बांगर, कमल सोलंकी, मनिया सोलंकी एवं राधामोहन कटारे की विशेष भूमिका रही।
पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई न केवल अवैध मादक पदार्थों के तस्करों पर करारा प्रहार है, बल्कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में भी एक बड़ा कदम माना जा रहा है।


No comments:
Post a Comment