धामनोद//संघ शताब्दी वर्ष पर धामनोद में गूंजेगा युवा संगम का उत्साह
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में धामनोद खंड केंद्र पर एक भव्य युवा संगम का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन आगामी रविवार, दिनांक 9 नवम्बर 2025 को आदर्श विद्यालय परिसर, धामनोद में संपन्न होगा।
इस विशेष अवसर पर पूरे धामनोद खंड के दो नगर एवं 12 मंडलों के लगभग 120 गांवों से युवा प्रतिनिधि बड़ी संख्या में एकत्रित होंगे। आयोजन को लेकर खंडभर में बैठकों एवं पंजीयन कार्य जोर-शोर से प्रारंभ हो चुका है।
इस युवा संगम का प्रमुख उद्देश्य राष्ट्र के समग्र विकास में युवाओं की भूमिका को रेखांकित करना है। कार्यक्रम में युवाओं को बताया जाएगा कि राष्ट्र निर्माण में उनका क्या योगदान हो सकता है और किस प्रकार वे अपने विचार, कर्म और चरित्र के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।
खंड के महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख ने सभी युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया है।
यह युवा संगम केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के नए युग की शुरुआत का संदेश देने वाला उत्सव होगा।


No comments:
Post a Comment