धार //अवैध शराब तस्करी का बढ़ता कारोबार — भूसे की आड़ में 528 पेटियों की जब्ती, एक गिरफ्तार
धार जिले में अवैध शराब का कारोबार लगातार पैर पसार रहा है। प्रशासनिक सख्ती के बावजूद तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर कानून की आंख में धूल झोंकने की कोशिश कर रहे हैं।
ताजा मामला सामने आया है सादलपुर थाना क्षेत्र के गुणावद इलाके से, जहां आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भूसे की आड़ में छिपाई गई अवैध अंग्रेजी शराब की 528 पेटियां जब्त की हैं।
आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंदौर की ओर से एक आईसर वाहन भारी मात्रा में शराब लेकर धार की दिशा में जा रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने गुणावद के पास नाकाबंदी की, जहां संदिग्ध वाहन को रोका गया।
तलाशी के दौरान जब वाहन में रखे भूसे को हटाया गया तो उसके नीचे से अंग्रेजी शराब की भारी खेप मिली।
जप्त शराब की अनुमानित कीमत 32 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है, वहीं वाहन की कीमत करीब 12 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। इस तरह कुल 45 लाख रुपए से अधिक का माल जब्त किया गया।
आबकारी विभाग ने मौके से वाहन चालक हाफिज पिता स्माइल को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी नागेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि जब्त शराब पर किसी प्रकार का वैध दस्तावेज या परमिट नहीं मिला है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
अब विभाग यह पता लगाने में जुटा है कि यह शराब किस गोदाम या डिस्ट्रीब्यूटर से लाई जा रही थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था।
गौरतलब है कि सिर्फ एक दिन पहले ही सादलपुर पुलिस ने गुणावद में ही 690 बियर की पेटियां (कीमत करीब 18 लाख 21 हजार 600 रुपए) जब्त की थीं।
लगातार बढ़ रही इन घटनाओं ने प्रशासन की कार्यप्रणाली और शराब माफियाओं की सक्रियता पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
बाइट – नागेंद्र सिंह जादौन, सहायक जिला आबकारी अधिकारी, धार।


No comments:
Post a Comment