नर्मदा नदी के खलघाट एसीडब्ल्यू ब्रिज से युवक ने लगाई नर्मदा में छलाँग, गोताखोरों द्वारा नाव से सर्चिंग जारी पुल पर मिली खड़ी बाइक व स्कूल बैग
खरगोन धार जिले के मध्य नर्मदा नदी पर बने पुल से एक युवक ने छलांग लगाई है। घटना सोमवार शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक युवक अचानक पुल की रेलिंग पर चढ़ा और देखते ही देखते नर्मदा नदी में छलांग लगा दी। घटना होते ही लोगों में हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही नगर सैनिक दिनेश वर्मा मौके पर पहुंचे और इंजन वाली नाव की मदद से नर्मदा नदी में सर्चिंग शुरू की गई।जानकारी अनुसार पुल पर एक अज्ञात बाइक खड़ी मिली।जिसके साथ एक स्कूल बैग भी था। बाइक की चाबी भी उसी में लगी पाई गई।
जांच में युवक की पहचान रवि पिता मुन्नालाल, निवासी लफनगांव थाना नागलवाड़ी जिला बड़वानी के रूप में हुई। परिजनों को खबर लगते ही वे भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं।पुल पर बड़ी संख्या में देखने वालों की भीड़ जमा हो गई।फिलहाल युवक की तलाश नाव और मकड़ी जाली की मदद से जारी है। धामनोद थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।


No comments:
Post a Comment