धामनोद// नगर मै बेसिक इलेक्ट्रिशियन ट्रेनिंग प्रोग्राम (BETP) का शुभारंभ - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 3 November 2025

धामनोद// नगर मै बेसिक इलेक्ट्रिशियन ट्रेनिंग प्रोग्राम (BETP) का शुभारंभ


धामनोद// नगर मै बेसिक इलेक्ट्रिशियन ट्रेनिंग प्रोग्राम (BETP) का शुभारंभ



 धामनोद नगर मै बेसिक इलेक्ट्रिशियन ट्रेनिंग प्रोग्राम (BETP) का शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण केंद्र एस.आर.एफ. फाउंडेशन (SRF Foundation) एवं श्नाइडर इलेक्ट्रिक (Schneider Electric) के संयुक्त सहयोग से प्रारंभ किया गया है। इस पहल का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धामनोद एस.डी.ओ.पी. श्रीमती मोनिका सिंह रहीं। विशेष अतिथि के रूप में एस.आर.एफ. प्लांट हेड श्री दिनेश कलरा, सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर श्री अकरम सिद्दीकी, बी.आर.सी. धारमपुरी श्री प्रवीन बावनिया तथा SRF लिमिटेड से श्री दलवीर सिंह उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन एस.आर.एफ. फाउंडेशन के प्रोग्राम ऑफिसर श्री अविनाश वर्मा द्वारा किया गया।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती मोनिका सिंह ने कहा कि“तकनीकी शिक्षा आज के युवाओं के लिए आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करते हैं और समाज को सशक्त बनाते हैं।”


कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री दिनेश कलरा ने अपने सम्बोधन मे कहा की “एस.आर.एफ. फाउंडेशन सदैव सामाजिक विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है। यह प्रशिक्षण केंद्र युवाओं के करियर निर्माण में नई दिशा प्रदान करेगा और उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगा।”


इस अवसर पर सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर श्री अकरम सिद्दीकी ने BETP कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण युवाओं को विद्युत क्षेत्र में बुनियादी तकनीकी ज्ञान प्रदान करेगा जिससे वे स्वरोजगार और रोजगार दोनों के लिए तैयार हो सकें।


कार्यक्रम में BETP इंस्ट्रक्टर श्री हिमांशु वर्मा, मोबिलाइज़र श्री संतोष मस्करे, तथा प्रशिक्षण में भाग लेने वाले विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने इस पहल के प्रति उत्साह व्यक्त किया और SRF फाउंडेशन तथा श्नाइडर इलेक्ट्रिक का आभार प्रकट किया।


अंत में सभी अतिथियों ने प्रशिक्षण केंद्र के सफल संचालन की शुभकामनाएँ दीं और युवाओं को इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का समापन अविनाश वर्मा कार्यक्रम अधिकारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here