पीथमपुर//सेक्टर 3 स्थित शिवम इंडस्ट्री मै लगी भीषण आग दो घायल दो के मिले कंकालजांच में उल्लंघन पाया जाता है तो कंपनी भी बंद की जा सकती है - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 6 November 2025

पीथमपुर//सेक्टर 3 स्थित शिवम इंडस्ट्री मै लगी भीषण आग दो घायल दो के मिले कंकालजांच में उल्लंघन पाया जाता है तो कंपनी भी बंद की जा सकती है

पीथमपुर//सेक्टर 3 स्थित शिवम इंडस्ट्री मै लगी भीषण आग दो घायल दो के मिले कंकालजांच में उल्लंघन पाया जाता है तो कंपनी भी बंद की जा सकती है 


एंकर: औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के सेक्टर तीन स्थित शिवम् इंडस्ट्रीज में बीती रात भीषण आग लगने के बाद।  सुबह लगभग 8 बजे पुलिस प्रशासन ने कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ करने के दौरान एक मजदूर ने बताया कि दो मजदूर लापता हैं। और उनके फोन नहीं लग रहे हैं।

इसके बाद थाना प्रभारी सुनील शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कंपनी के अंदर और अन्य स्थानों पर बारीकी से तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान जले हुए टैंकर के नीचे दो मानव कंकाल दबे हुए मिले, जिससे मौके पर मौजूद सभी लोग सहम गए।

घटनास्थल पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारी जैसे एसडीएम, नगर पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार और नगर पालिका का अमला पहुंचा।तब कही मृतकों की पुष्टि की गई। जिसमें एक की पहचान नीरज अहिरवार पिता पप्पू अहिरवार निवासी सागर के रूप में हुई है। नीरज दो बच्चों का पिता था, जिसमें एक बेटा और एक बेटी शामिल हैं। दूसरे मृतक व्यक्ति कल्पेश गुजरात का निवासी होने की जानकारी मिली है। जो तीन-चार दिन पहले ही काम पर लगा था। उसकी पहचान के प्रयास जारी हैं।

धार से एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैब) की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, शव कंकालों को परीक्षण के लिए भोपाल भेजा जा  सकता हे।अनुविभागीय अधिकारी राहुल गुप्ता ने बताया कि आग पर काबू पाने के बाद लगातार पानी का छिड़काव किया गया था। उन्होंने लापता मजदूरों और नरकंकाल मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि एफएसएल टीम जांच कर रही है और दूसरे व्यक्ति की पहचान की कोशिश जारी है।



वही औद्योगिक हेल्थ एंड सेफ्टी डिप्टी डायरेक्टर राजेश यादव ने बताया कि आगजनी की सूचना मिली थी जिसमें दो लोग गंभीर घायल हुए हैं। उनको उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। वही कारखाने में जिस तरह की अनियमितताएं पाई जाती है। तो कारखाना अधिनियम 1948 के तहत करवाही की जाएंगी, तथा कारखाना भी बंद किया जा सकता है।


वही सामाजिक कार्यकर्ता संदीप रघुवंशी ने बताया कि पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र केंद्र सरकार और राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं कि अपने विभागों को इतने अधिकार दे की अधिकारी कंपनी में जाकर जांच कर सुरक्षा संसाधनों की कमी को लेकर करवाही करे।


बाइट: राहुल गुप्ता अनुविभागीय अधिकारी पीथमपुर 


बाइट: राजेश यादव इंडस्ट्रियल हेल्थ एंड सेफ्टी डिप्टी डायरेक्टर 


बाइट: संदीप रघुवंशी सामाजिक कार्यकर्ता पीथमपुर


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here