धामनोद//बैंक ऑफ बड़ौदा फिर से एक बार सुर्खियों चेक मिसिंग का मामला निपटा नहीं ओर एफडी कराने गई अनपढ़ बुजुर्ग महिला के साथ धोखा कर 5 लाख रुपए बैंक कर्मचारियों द्वारा एफ डी के नाम पर लगा दिए म्युचुअल फंड में अब महिला काट रही बैंक के चक्कर - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 26 November 2025

धामनोद//बैंक ऑफ बड़ौदा फिर से एक बार सुर्खियों चेक मिसिंग का मामला निपटा नहीं ओर एफडी कराने गई अनपढ़ बुजुर्ग महिला के साथ धोखा कर 5 लाख रुपए बैंक कर्मचारियों द्वारा एफ डी के नाम पर लगा दिए म्युचुअल फंड में अब महिला काट रही बैंक के चक्कर

धामनोद//बैंक ऑफ बड़ौदा फिर से एक बार सुर्खियों चेक मिसिंग का मामला निपटा नहीं ओर  एफडी कराने गई अनपढ़ बुजुर्ग  महिला के साथ धोखा कर 5 लाख रुपए बैंक कर्मचारियों द्वारा एफ डी के नाम पर लगा दिए म्युचुअल फंड में अब महिला काट रही बैंक के चक्कर

 


मामला धामनोद बैंक ऑफ़ बड़ोदा का,बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा धामनोद में एफडी कराने वाले और चेक जमा करने वाले सावधान हो जाएं…!

शाखा में दो बड़े मामलों ने बैंकिंग सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


धामनोद- धामनोद स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा में एक तरफ अनपढ़ महिला के 5 लाख रुपये बिना जानकारी के म्युचुअल फंड में लगा दिए गए…

वहीं दूसरी ओर चेक बॉक्स में डाला गया साढ़े तीन लाख का चेक रहस्यमयी तरीके से गायब होकर किसी अन्य शाखा से नकद निकाल लिया गया!

पहला मामला — 5 लाख की एफडी बनी म्युचुअल फंड की ठगी

धामनोद संजय नगर निवासी जानकीबाई पति रंजीत, उम्र 60 वर्ष, दो साल पहले पति को कैंसर जैसी बीमारी होने के कारण आर्थिक संकट से गुजर रही थीं।

उन्हें मजबूरी में अपनी पैतृक जमीन बेचनी पड़ी। जमीन बेचकर मिले ₹5,00,000 उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा, धामनोद शाखा में एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) कराने के उद्देश्य से जमा किए।

लेकिन महिला की अनपढ़ता का फायदा उठाते हुए…

बैंक कर्मचारियों ने एफडी कराने के बजाय उनका अंगूठा लगवाकर पूरा पैसा म्युचुअल फंड में निवेश कर दिया।

महिला को मिल गया एक “रसीद”… जिसे वह एफडी पर्चा समझकर घर ले गई।

1 साल बाद—ब्याज लेने पहुँची तो दिया सिर्फ ₹37,000 नकद!

महिला को बताया गया कि उनका एफडी ब्याज यही है।

महिला फिर वापस चली गई।

इस साल 11 सितंबर को जब महिला एफडी की अवधि पूरी होने पर ब्याज लेने पहुँची… तो हुआ बड़ा खुलासा

बैंक कर्मचारियों ने बताया— “आपका 5 लाख का म्युचुअल फंड अब मार्केट वैल्यू में ₹4,82,000 रह गया है। चाहें तो विदड्रॉ करा लीजिए।”

यह सुनकर महिला के पैरों तले जमीन खिस/क गई।

रोते-बिलखते जब महिला ने अपने परिजनों को बताया तो पूरा मामला खुलकर सामने आया।

परिजनों ने बैंक से पूछा — ‘एफडी के 5 लाख में से 18,000 कैसे कम हो गए?’

तब बैंक कर्मचारियों ने पहले तो इनकार किया, लेकिन बाद में स्वीकारा “इनकी एफडी नहीं, म्युचुअल फंड हुआ था… शेयर मार्केट गिरा, इसलिए रकम कम हुई है।”

महिला ने बैंक कर्मचारियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए धामनोद थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई।




दूसरा बड़ा मामला — चेक बॉक्स से साढ़े 3 लाख का चेक गायब!

राजेंद्र प्रजापति नामक व्यक्ति ने IDFC बैंक, धामनोद का ₹3,50,000 का अकाउंट-पे चेक

अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में जमा करने के लिए चेक बॉक्स में डाला था।

लेकिन कुछ देर बाद चेक रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया।

सबसे बड़ा सवाल—

बैंक के अंदर रखे चेक बॉक्स में से कोई अनजान व्यक्ति चेक कैसे निकाल सकता है?

फरियादी की मानें,

चेक बॉक्स बैंक कर्मचारियों की नजर में होता है, ऐसे में किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा चेक निकाल लेना—

सीधे-सीधे लापरवाही ही नहीं, बल्कि संदेह का विषय भी है।

और भी चौंकाने वाली बात—

वही चेक IDFC बैंक, लाड़वी मंडलेश्वर शाखा में प्रस्तुत किया गया

और पूरे ₹3,50,000 नकद निकाल भी लिए गए,

जबकि चेक 'Account Payee' था!

राजेंद्र प्रजापति ने इस पूरे मामले की एफआईआर आज दिनांक 25 नवंबर 2025 को धामनोद थाना में दर्ज करवाई है।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here