धामनोद //नगर मै सुरक्षा को लेकर पुलिस का दमदार फ्लैग मार्च
धामनोद// थाना प्रशासन द्वारा क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था की स्थिति को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से आज विशेष फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल, डीआरपी टीम एवं ट्रैफिक पुलिस के साथ संयुक्त रूप से संवेदनशील इलाकों से गुजरते हुए आयोजित किया गया।
मार्च की शुरुआत महेश्वर चौराहे से की गई, जहाँ पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा-व्यवस्था की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए आमजन को भरोसा दिलाया कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना पर तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद फ्लैग मार्च पुराने बस स्टैंड होकर मंडी रोड स्थित कॉलोनियों में पहुंचा। इस दौरान पुलिस दल ने भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बाज़ार, मुख्य सड़कों और संकरे मोहल्लों में गश्त कर स्थिति का जायजा लिया।
फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक आयोजनों और भीड़भाड़ की स्थितियों में सुरक्षा को मजबूत बनाए रखना, साथ ही असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखना है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों, स्थानीय नागरिकों और युवाओं से संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा के प्रति सजग रहने और अफवाहों से दूर रहने की सलाह भी दी।
धामनोद पुलिस की इस पहल ने क्षेत्र में सुरक्षा का संदेश देते हुए आमजन में विश्वास पैदा किया है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि भविष्य में भी ऐसे फ्लैग मार्च और सुरक्षा गश्त नियमित रूप से जारी रहेंगे, ताकि शहर में शांति और सौहार्द कायम रहे।


No comments:
Post a Comment