कसरावद// लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही सरपंच पति द्वारा पच्चीस लाख रुपए रिश्वत की मांग की गई थी
पहली किस्त एक लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा
आज खरगोन जिले की कसरावद तहसील की ग्राम पंचायत छोटी कसरावद में इंदौर लोकायुक्त इकाई के द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई जिसमे ग्राम पंचायत छोटी कसरावद की सरपंच के पति और उसके सहयोगी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा सरपंच पति सुरजीत सिंह राठौर उर्फ बबलू राठौर पिता गोकुल सिंह राठौर और उसके साथी धर्मेंद्र सिंह राठौर पिता नैन सिंह राठौर को इंदौर लोकायुक्त टीम के द्वारा उस वक्त पकड़ा जब ये आवेदक अंतिम जैन पिता प्रकाश चंद्र जैन की ग्राम पंचायत छोटी कसरावद के सामने की जमीन से लगी शासकीय जमीन जिस पर एक कच्ची सड़क भी बनी हुई है जो आवेदक की जमीन पर जाने का रास्ता भी है उस जमीन पर पंचायत के माध्यम से मंदिर के लिए आवंटित करवाने , पौधारोपण करवाने या सरकारी दुकानें निकलवाने अथवा दशहरे पर रावण जलवाने के लिए स्थान निर्धारित कर आवेदक की जमीन पर जाने का रास्ता बंद कर देने की बात कर आवेदक से पच्चीस लाख की रिश्वत की मांग की गई थी जिसकी पहली किस्त एक लाख सरपंच पति और उसके साथी ले रहे थे टीम द्वारा दोनों आरोपियों को पकड़कर मंडलेश्वर रेस्ट हाउस लाया गया जहां आगे की पूरी कागजी कार्यवाही की गई
ये पूरी कार्यवाही ट्रैप दल कार्यवाहक निरीक्षक आशुतोष मिठास एवं कार्यवाहक निरीक्षक प्रतिभा तोमर की टीम द्वारा की गई


No comments:
Post a Comment