श्रीमति सावित्री ठाकुर केंद्रीय राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास द्वारा आई टी आई धामनोद का निरीक्षण एवं नवीन छात्राओं को स्वजागृक करने हेतु लघु उद्योग भारती के तत्वाधान में स्वयं सिद्धा प्रदर्शनी
धामनोद//माननीय महोदया श्रीमति सावित्री ठाकुर केंद्रीय राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास , द्वारा आईटीआई धामनोद में दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को निरीक्षण किया गया एवं नवीन छात्राओं को स्वजागृक करने हेतु लघु उद्योग भारती के तत्वाधान में स्वयं सिद्धा प्रदर्शनी का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री महोदया के आतिथ्य मै किया गया श्री राजेश कुमार मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष लघु उद्योग भारती ,डॉ प्रीति पाटीदार ,श्रीमति मोनिका सिंह एसडीओपी (पुलिस )धामनोद, श्रीमती सीमा मिश्रा , आय एम सी चेयरमैन आईटीआई धामनोद कार्यक्रम के अतिथि रहे संस्था के प्राचार्य श्री दिनेश ठाकुर ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया केंद्रीय मंत्री जी ने आईटीआई के छात्रों को संस्था मे कौशल प्राप्त कर स्वयं का उद्योग स्थापित करने के लिए मार्गदर्शित किया गया तथा संस्था के नवीन भवन के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय मोहन यादव जी को अवगत करवाकर जल्द से जल्द नवीन भवन की सौगात के लिए लेख किया गया l श्री राजेश मिश्रा जी ने आईटीआई मै नवीन उद्योग अनुसार सीएसआर के अंतर्गत औजार उपकरण उपलब्ध करने हेतु नगर के नागरिकों से अपील की गई श्री मति सीमा मिश्रा जी ने आईटीआई के विकास करने का प्रण लिया गया I आईएमसी सदस्य श्रीमती माया शर्मा द्वारा आईटीआई में 01 कंप्यूटर दिया गया l संस्था मै मेघावी छात्र,रोहित भूरिया ,कार्तिक मंडलोई ,विकास कंवर को सम्मानित किया गया तथा संस्था के श्री कमलेश रघुवंशी प्रशिक्षण अधिकारी को प्लेसमेंट के क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया, कार्यक्रम के अंत मे प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया मंत्री महोदया द्वारा बाघ प्रिंट प्रदर्शनी से बाघ प्रिंट साड़ी को क्रय किया गया कार्यक्रम मै धामनोद नगर गणमान्य नागरिक में सम्मिलित अतिथियों का स्वागत श्री मांगीलाल मौर्य प्रशिक्षण अधीक्षक ,आभार श्री राजेंद्र गिरवाल द्वारा किया गया कार्यक्रम
का संचालन श्री योगेंद्र सिंह चौहान, श्रीमती माया शर्मा द्वारा किया गया l आईटीआई तकनीकी कर्मचारी संघ कि धरमपुरी तहसील इकाई द्वारा प्रशिक्षण अधिकारियो के *ग्रेड pay 4200/- उन्नयन हेतु ज्ञापन दिया गया l कार्यक्रम को सफल बनाने मे समस्त कर्मचारियों को योगदान रहा l





No comments:
Post a Comment