खलघाट//संजय सेतु ब्रिज पर हो रहा मेंटेनेंस कार्य वाहनों की लगी लंबी लाईन जाम लगने से स्कुली बच्चे व यात्री हुये परेशान घंटों तक लाइन लगे रहते है वाहन
धामनोद/खलघाट//बॉम्बे आगरा फोरलेन नर्मदा नदी पर बने संजय सेतु ब्रिज पर चल रहे मेंटेनेंस के काम को लेकर ब्रिज पर लम्बे लम्बे जाम के चलते स्कुली बच्चे तथा यात्री पूरी तरह से परेशान होते दिखाई दिए। फिलहाल इंजीनियर की निगरानी में मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है। वही भारी वाहनों का यातायात एसीडब्लू ब्रिज की ओर डायवर्ट किया गया है। खलघाट के मुख्य चौराहे पर पुनः जाम जैसी लगने लगी है। वही इस जाम से स्कूली छात्र छात्राएं व यात्री परेशान होते दिखाई दिए।इसके 1महीने पहले रक्षाबंधन पर भी रोड कंपनी ने रक्षाबंधन का त्योहार बिगाड़ा जिससे नगर के व्यापारी बंधुओं का व्यापार प्रभावित हुआ।ओर अभी दीपावली का बड़ा त्यौहार इस रोड जाम के कारण प्रभावित होगा। प्रशासन ने इस ओर ध्यान देना चाहिए।


No comments:
Post a Comment