धामनोद के शिक्षक राजेश मेड़ा मप्र तृतीय वर्ग शा.क. संघ के जिला अध्यक्ष व प्रांतीय सचिव राजनाथ शर्मा नियुक्त किया गया।
धामनोद। धार जिले में मध्य प्रदेश तृतीय शासकीय कर्मचारी संघ की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष विजय मिश्रा शामिल हुए।आयोजित बैठक में मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के धार जिला अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से धामनोद के शिक्षक राजेश मेड़ा को नियुक्त किया गया। वहीं प्रांतीय सचिव के रूप में राजनाथ शर्मा को नियुक्त किया गया। नियुक्त नवीन जिला अध्यक्ष राजेश मेड़ा ने बताया कि वह संगठन को परिवार के रूप में मानते है और प्रत्येक सदस्य उनके परिवार का हिस्सा है। और संगठन में अपने प्रत्येक सदस्य की हक और अधिकार की लड़ाई में सदैव तत्पर्य रहेंगे।व संगठन के अतिरिक्त सामाजिक गतिविधियों में बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए हर संभवत प्रयासरत रहते है।श्री मेड़ा ने बताया कि वह मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के इस दायित्व को निष्ठा और ईमानदारी से निर्वाहन करेंगे। उक्त आयोजन में
पूर्व जिला अध्यक्ष कैलाश चौधरी, एल.आर. पटेल,मोहनलाल परमार, अयाज खान, विपिन देशपांडे, सुनील संचेती, मोहनलाल परमार, महादेव पाटीदार, संजय यादव, ओंकार पटेल, मुन्नालाल गिरवाल, संतोष निगले, जीतेंद्र बदनोरा, देवेन्द्रकुमार गंगराड़े, पृथ्वीपाल सोलंकी, वहाब खान पठान, अरविंद जोशी, लक्ष्मी नारायण कश्यप, सुरेंद्र जादमे, बाकेश नामदेव, प्रदीप यादव, सुरेश भगोरे, तुकाराम पाटीदार, रामेश्वर पंवार, नारायण कुशवाह , महेश जोशी द्वारा हर्ष व्यक्त किया।


No comments:
Post a Comment