आनंद से रहने के लिए स्वयं से स्वयं की मुलाकात मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 29 October 2025

आनंद से रहने के लिए स्वयं से स्वयं की मुलाकात मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत

 आनंद से रहने के लिए स्वयं से स्वयं की मुलाकात मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत 



अल्पविराम सामाजिक बदलाव की ओर एक कदम* : धरमपुरी में आयोजित अल्पविराम कार्यशाला ने सिखाया आनंद का अर्थ

भागदौड़ के बीच ठहरना सीखा, मन ने खुद से किया संवाद  

धरमपुरी /धार:-  जनपद पंचायत धरमपुरी के सभागृह में 29 अक्टूबर को राज्य आनंद संस्थान एवं जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला कलेक्टर एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी 

 के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई।

कार्यशाला की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें 

राज्य आनंद संस्थान के, मास्टर ट्रेनर नारायण फरकले, संजय गुप्ता , पुष्पेन्द्र सिंह सिसौदिया तथा जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक कविता ठाकुर की उपस्थिति रही।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी ने कहा कि राज्य आनंद संस्थान की पहल पर आयोजित यह एक दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला शासकीय कर्मचारियों के लिए सामाजिक बदलाव की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। 

- जीवन का लेखा-जोखा विषय में प्रतिभागियों ने किया आत्म चिंतन



राज्य आनंद संस्थान के मास्टर ट्रेनर संजय गुप्ता ने आनंद की ओर विषय पर चर्चा करते हुए प्रतिभागियों से संवाद किया और आनंद संस्थान की विभिन्न गतिविधियों से परिचय कराया। मास्टर ट्रेनर नारायण फरकले ने जीवन का लेखा-जोखा विषय पर सत्र लेते हुए प्रतिभागियों से आत्मचिंतन करवाया। उन्होंने यह प्रश्न रखे बचपन से अब तक मेरी मदद किसने की, मैंने किसकी निःस्वार्थ मदद की, किसने मुझे दुःख दिया और मैंने किसे दुःख दिया, इन प्रश्नों के माध्यम से आत्मविश्लेषण और आत्मसाक्षात्कार का सत्र जीवंत रहा।

- हमारे रिश्ते विषय में दिया जीवन जीने का संदेश

मास्टर ट्रेनर पुष्पेन्द्र सिंह सिसौदिया ने ‘हमारे रिश्ते’ विषय पर संवाद करते हुए रिश्तों की संवेदनशीलता, आनंद की अनुभूति और सकारात्मक सोच की दिशा में जीवन जीने के संदेश दिए। उन्होंने ‘शांत समय’ लेकर आत्मानुभूति का अनुभव भी करवाया। चिंता का दायरा विषय पर कहा कि चिंता, चिता के समान होती है। उन्होंने बताया कि सकारात्मक सोच अपनाने से जीवन की कई चिंताओं से मुक्ति पाई जा सकती है।

- कार्यशाला में शामिल हुए 60,अधिकारी एवं कर्मचारी  


कार्यशाला में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, पशुपालन विभाग, नगर पालिका परिषद तथा अन्य विभागों के कुल 60 अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। सभी प्रतिभागियों को जन अभियान परिषद धरमपुरी द्वारा आनंद भोज कराया गया। प्रतिभागियों ने फीडबैक में कहा कि आनंद संस्थान की यह पहल उत्कृष्ट और प्रभावशाली है। इससे आत्मविश्लेषण, सकारात्मक दृष्टिकोण और सामाजिक सौहार्द की भावना मजबूत होती है। सभी ने आनंद विभाग से जुड़कर स्वयं से मुलाकात, आत्मस्वर सुनने और दूसरों की सहायता करने का संकल्प लिया। कार्यशाला के सफल आयोजन में जन अभियान परिषद नवांकुर संस्था संकल्प से पंकज मलतारे सुरेश गिरवाल अन्तर सिंह मंडलोई मंगल सिंह बर्मन मेंटर धर्मेन्द्र,मुकेश, मोनिका रावत,आरती खराडे, अनिल चौहान,फरीदा,सहित जनपद पंचायत धरमपुरी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here