मानपुर//ट्रक पलटने से भेरू घाट बना जाम पॉइंट, यात्रियों की बढ़ी परेशानी घंटों लगी वाहनों को कतार - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 30 October 2025

मानपुर//ट्रक पलटने से भेरू घाट बना जाम पॉइंट, यात्रियों की बढ़ी परेशानी घंटों लगी वाहनों को कतार


मानपुर//ट्रक पलटने से भेरू घाट बना जाम पॉइंट, यात्रियों की बढ़ी परेशानी घंटों लगी वाहनों को कतार 



भेरू घाट की उतराई पर देर रात बड़ा हादसा टल गया। उतरने वाली लेन में एक भारी ट्रक अचानक पलटी खा गया। ट्रक के सड़क के बीचोंबीच पलट जाने से पूरी लेन बाधित हो गई, और वाहनों की लंबी कतार लग गई।


इस बीच कुछ वाहन चालकों ने जल्दबाज़ी में रॉन्ग साइड से निकलने की कोशिश की, जिससे चढ़ाई वाली साइड पर भी एक ट्रक खराब हो गया। दोनों ओर वाहनों की भीषण जाम स्थिति बन गई।

सूचना मिलते ही मानपुर पुलिस मौके पर पहुँची और तुरंत क्रेन मंगवाकर पलटे ट्रक को सीधा करने का कार्य शुरू किया। लेकिन क्रेन की प्रक्रिया के चलते उतरने वाली लेन पर जाम और बढ़ गया।

प्रत्यक्षदर्शी जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र जायसवाल ने बताया —

“मैं इंदौर से पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहा था। करीब पौन घंटे से फंसा हूं, परिवार भी साथ है, रात देर हो चुकी है, काफी परेशानी हो रही है।”

वहीं मौके पर मौजूद आरक्षक विजय सिंह ने बताया कि —

“एक ट्रक पलट गया था और दूसरी ओर एक ट्रक खराब हो गया। कई वाहन रॉन्ग साइड चलने लगे जिससे स्थिति और बिगड़ गई। मना करने के बावजूद कुछ लोग नहीं माने।”

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पहले गलत दिशा में जा रहे छोटे वाहनों को वापस करवाया और बड़े ट्रक को साइड कराया। रात करीब 12 बजे के बाद ट्रैफिक धीरे-धीरे सामान्य हो पाया।


भेरू घाट की कठिन भौगोलिक स्थिति में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन अंततः स्थिति नियंत्रित कर दी गई।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here