नर्मदा डूब प्रभावित परिवारों के भूमि अधिकार हेतु श्रीमती सावित्री ठाकुर जी ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
माननीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री तथा धार-महू क्षेत्र की लोकप्रिय जननेता श्रीमती सावित्री ठाकुर जी ने आज इंदौर स्थित देवी अहिल्या बाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रदेश के यशस्वी एवं कर्मठ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी से सौजन्य भेंट कर धार लोकसभा क्षेत्र के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत व सारगर्भित चर्चा की।
इस भेंट का मुख्य विषय नर्मदा नदी के डूब प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी भाई-बहनों को भूमि पट्टों के व्यवस्थित वितरण से संबंधित रहा, जिसे मंत्री जी ने विशेष संवेदनशीलता और दृढ़ता के साथ मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखा।
यहाँ उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व माननीय मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर जी ने लोकसभा क्षेत्र के निसरपुर, खलघाट, डही, टांडा सहित डूब प्रभावित ग्रामों का व्यापक दौरा कर स्थानीय आदिवासी परिवारों से प्रत्यक्ष चर्चा की थी।
इस दौरान ग्रामीणों ने भूमि अधिकार प्रमाणपत्र (पट्टा) न मिलने से उत्पन्न संकटों को विस्तार से साझा किया।
उन्होंने बताया कि स्थापित आवास और कृषि भूमि पर अब तक कानूनी स्वामित्व न होने के कारण उन्हें अनेक प्रशासनिक, आर्थिक एवं सामाजिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
जनसमस्याओं की गंभीरता को देखते हुए मंत्री जी ने वहां ही वचन दिया था कि इस विषय को वे सरकार के सर्वोच्च स्तर तक तुरंत पहुंचाएँगी।
इसी प्रतिबद्धता के तहत श्रीमती ठाकुर जी दिल्ली से सीधे विमान द्वारा इंदौर पहुंचीं और मुख्यमंत्री जी से हवाई अड्डे पर ही समय लेकर विस्तृत चर्चा की।
*भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर राज्यव्यापी जनभागीदारी को लेकर संवाद*
मंत्री जी और मुख्यमंत्री महोदय के बीच आगामी नवंबर महीने में भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पर राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भी सकारात्मक विचार-विमर्श हुआ।
श्रीमती ठाकुर जी ने कहा कि—
> “बिरसा मुंडा जनजागरण, स्वाभिमान और संघर्ष की जीवंत मिसाल हैं।
उनकी जयंती केवल उत्सव नहीं, बल्कि समाज को प्रेरित करने का अवसर है।”
कार्यक्रमों में आदिवासी समाज की संस्कृति, इतिहास, संघर्ष और योगदान को व्यापक रूप से प्रसारित करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई।
*भूमि पट्टा वितरण के समाधान हेतु मुख्यमंत्री का आश्वासन*
श्रीमती ठाकुर जी द्वारा विषय को अत्यंत गंभीरता से प्रस्तुत किए जाने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
यह निर्णय डूब प्रभावित परिवारों के अधिकार, सम्मान, आवास सुरक्षा और सामाजिक स्थिरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।
इस अवसर पर ग्रामीण भाजपा जिलाध्यक्ष श्री चंचल पाटीदार जी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे एवं उन्होंने क्षेत्रीय समस्याओं को तथ्यात्मक रूप से समर्थन प्रदान किया।


No comments:
Post a Comment