बदनावर में दशहरा पर होगा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री सेनाध्यक्ष के पुतलों का दहन 70 फीट के 2 पुतले बनाए गए, दशहरा पर्व की ऑपरेशन सिंदूर' थीम भी दी गई - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 2 October 2025

बदनावर में दशहरा पर होगा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री सेनाध्यक्ष के पुतलों का दहन 70 फीट के 2 पुतले बनाए गए, दशहरा पर्व की ऑपरेशन सिंदूर' थीम भी दी गई

 बदनावर में दशहरा पर होगा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री सेनाध्यक्ष के पुतलों का दहन 70 फीट के 2 पुतले बनाए गए, दशहरा पर्व की ऑपरेशन सिंदूर' थीम भी दी गई



विज्वल-धार जिले के बदनावर में विजयादशमी की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शासकीय महाविद्यालय परिसर में कल 70 फीट ऊंचे रावण का पुतला दहन किया जाएगा। यह आयोजन का 25वां वर्ष है, जिसमें करीब 3.5 से  लाख अधिक रुपये का खर्च आने का अनुमान लगाया जारहा है।


आयोजकों चंद्रभानु सिंह सोलंकी और योगेश मुकाती ने बताया कि इस बार रावण को 'ऑपरेशन सिंदूर' की थीम पर बनाया गया है। इसका उद्देश्य भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान को दिए गए मुंहतोड़ जवाब को याद करना है। रावण के पुतले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेनाध्यक्ष

युवा कलाकार मुस्लिम समाज के सईद शाह अपनी टीम के साथ इस डिजिटल रावण को आकार दे रहे हैं। इसकी एक विशेषता यह भी है कि रावण का मुंह घूमता हुआ दिखाई देगा।



दशहरे पर हजारों दर्शकों की उपस्थिति में रात करीब 9:30 बजे मिसाइल चलाकर अहंकारी रावण का दहन किया जाएगा। इस अवसर पर बॉम्बे का ऑर्केस्ट्रा भी प्रस्तुतियां देगा और रंगारंग आतिशबाजी भी की जाएगी। आयोजन को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here