बदनावर में दशहरा पर होगा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री सेनाध्यक्ष के पुतलों का दहन 70 फीट के 2 पुतले बनाए गए, दशहरा पर्व की ऑपरेशन सिंदूर' थीम भी दी गई
विज्वल-धार जिले के बदनावर में विजयादशमी की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शासकीय महाविद्यालय परिसर में कल 70 फीट ऊंचे रावण का पुतला दहन किया जाएगा। यह आयोजन का 25वां वर्ष है, जिसमें करीब 3.5 से लाख अधिक रुपये का खर्च आने का अनुमान लगाया जारहा है।
आयोजकों चंद्रभानु सिंह सोलंकी और योगेश मुकाती ने बताया कि इस बार रावण को 'ऑपरेशन सिंदूर' की थीम पर बनाया गया है। इसका उद्देश्य भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान को दिए गए मुंहतोड़ जवाब को याद करना है। रावण के पुतले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेनाध्यक्ष
युवा कलाकार मुस्लिम समाज के सईद शाह अपनी टीम के साथ इस डिजिटल रावण को आकार दे रहे हैं। इसकी एक विशेषता यह भी है कि रावण का मुंह घूमता हुआ दिखाई देगा।
दशहरे पर हजारों दर्शकों की उपस्थिति में रात करीब 9:30 बजे मिसाइल चलाकर अहंकारी रावण का दहन किया जाएगा। इस अवसर पर बॉम्बे का ऑर्केस्ट्रा भी प्रस्तुतियां देगा और रंगारंग आतिशबाजी भी की जाएगी। आयोजन को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।


No comments:
Post a Comment