धामनोद ठेके द्वारा परोसी जा रही नर्मदा पट्टी मै शराब अवैध शराब परिवहन करते ग्रामीणों ने दो बाईक सवार व्यक्तिओं को धरदबोचा किया पुलिस हवाले - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 17 September 2025

धामनोद ठेके द्वारा परोसी जा रही नर्मदा पट्टी मै शराब अवैध शराब परिवहन करते ग्रामीणों ने दो बाईक सवार व्यक्तिओं को धरदबोचा किया पुलिस हवाले

 धामनोद ठेके द्वारा परोसी जा रही नर्मदा पट्टी मै शराब अवैध शराब परिवहन करते ग्रामीणों ने दो बाईक सवार व्यक्तिओं को धरदबोचा किया पुलिस हवाले 



 धामनोद//धार जिले के धामनोद क्षेत्र नर्मदा  पट्टी में धड़ले से  किराना दुकान दुकान ढाबे ढाबे शराब परोसी जा रही है,, प्रदेश के मुख्यमंत्री  के आदेश की अवहेलना शराब ठेकेदार द्वारा ही की जा रही है ऐसा ही मामला आज सामने आया जिसमें ग्रामीणों द्वारा दो व्यक्तियों को मोटरसाइकल पर शराब की पेटी ले जाते हुए पकड़ा । जानकारी मिली कि  शराब धामनोद ठेके की थी जो एक डायरी मै नाम की इंट्री करके दी गई थी  जिसमें ठेकेदार द्वारा सिल लगाई गई थी सील मै नाम ओर नंबर लिखे हुए है जिसने शराब दी है और जिसको दी है उसका नाम लिखा है । आबकारी की नाक के नीचे नर्मदा नदी के तट पर अवैध शराब की सप्लाई धड़ल्ले से जारी है। इस गैर-कानूनी गतिविधि से स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। 




हाल ही में, क्षेत्र के जागरूक ग्रामीणों ने एक बार फिर अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है।यह घटना उस समय हुई जब कुछ ग्रामीण धामनोद से खलघाट की ओर जा रहे थे। उन्होंने देखा कि कुछ लोग बाइक पर शराब की पेटियां लेकर जा रहे हैं। संदेह होने पर ग्रामीणों ने उन्हें रोका और पूछताछ की, जिसके बाद पता चला कि यह  शराब धामनोद ठेके की  है। जो वह बेचने के लिए ले जा रहा था ।ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।धामनोद पुलिस द्वारा तत्काल एक्शन लेते हुए कार्यवाही की गई।




*यह घटना पहली बार नहीं हुई है*

यह कोई पहली घटना नहीं है। जो ठेके की शराब अवैध परिवहन करते पाई गई है ।पिछले दिनों भी ग्रामीणों ने एक निजी वाहन से अवैध शराब परिवहन करते हुए  बड़ी  मात्रा मै पकड़ी थी। बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर नर्मदा तट जैसे प्रतिबंधित क्षेत्र में शराब की सप्लाई इतनी आसानी से कैसे हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन इस मामले की गहन जांच करे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि अगर यह सिलसिला नहीं रुका तो वे खुद इस अवैध व्यापार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here