धामनोद थाना की बड़ी कार्रवाई: कॉम्बिंग गश्त में हिस्ट्रीशीटरों को दी चेतावनी, चार फरार वारंटियों की गिरफ्तारी - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 1 September 2025

धामनोद थाना की बड़ी कार्रवाई: कॉम्बिंग गश्त में हिस्ट्रीशीटरों को दी चेतावनी, चार फरार वारंटियों की गिरफ्तारी


धामनोद थाना की बड़ी कार्रवाई: कॉम्बिंग गश्त में हिस्ट्रीशीटरों को दी चेतावनी, चार फरार वारंटियों की गिरफ्तारी



धामनोद //

क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने और असामाजिक तत्वों में कानून का भय बनाए रखने के उद्देश्य से थाना धामनोद की पुलिस ने  विशेष कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया। इस दौरान थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने न केवल क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों पर कड़ी नजर रखी, बल्कि कई कुख्यात हिस्ट्रीशीटर और गुंडों को थाने बुलाकर सख्त चेतावनी भी दी। पुलिस ने इन अपराधियों को साफ शब्दों में समझाया कि यदि वे आपराधिक गतिविधियों में दोबारा शामिल पाए गए, तो उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


थाना परिसर में बुलाए गए इन बदमाशों को पुलिस ने यह भी बताया कि अपराध का रास्ता छोड़कर यदि वे सामान्य जीवन व्यतीत करें तो समाज में उनकी भी एक अलग पहचान बन सकती है। लेकिन यदि वे चोरी, लूट, मारपीट या अन्य वारदातों में संलिप्त रहे तो कानून किसी को बख्शने वाला नहीं है। इस दौरान थाना प्रभारी ने स्पष्ट संदेश दिया कि धामनोद क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने वाले किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।


चार फरार वारंटियों की गिरफ्तारी


कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने चार फरार वारंटियों को भी गिरफ्तार किया। ये आरोपी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर थे और अदालत द्वारा जारी वारंट पर फरार चल रहे थे। पुलिस टीम ने इनकी तलाश में विशेष रणनीति बनाई और अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र की जनता में यह संदेश गया कि कानून से बचना असंभव है और देर-सबेर अपराधियों को न्याय के कटघरे में आना ही पड़ेगा।


अपराध रोकथाम की ठोस पहल


धामनोद पुलिस की यह कार्यवाही केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि अपराधियों में भय और आम नागरिकों में विश्वास जगाने का ठोस प्रयास है। क्षेत्र में लगातार मिल रही सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने यह कदम उठाया ताकि चोरी, लूट, अवैध शराब, जुआ-सट्टा जैसी वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य अपराधियों को चेतावनी देना और उन्हें सुधारने का मौका देना है, लेकिन जो अपराध की राह नहीं छोड़ेंगे, उनके खिलाफ सख्ती बरती जाएगी।

 “धामनोद क्षेत्र में अब किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस हर गली-मोहल्ले पर पैनी नजर रखेगी। असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। आम जनता की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है। लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा इस तरह से हिस्ट्रीशीटरों को थाने बुलाकर समझाना और फरार वारंटियों की गिरफ्तारी करना एक सराहनीय कदम है। इससे समाज में अपराधियों का मनोबल टूटेगा और आम जनता निश्चिंत होकर अपने दैनिक कार्यों को कर सकेगी।


कॉम्बिंग गश्त में थाना प्रभारी के नेतृत्व में धामनोद पुलिस की पूरी टीम ने सक्रियता दिखाई। जवानों ने पूरे क्षेत्र में पैदल और वाहन गश्त की, संदिग्ध लोगों की जांच की और पुराने अपराधियों के ठिकानों पर भी नजर रखी। इस संयुक्त प्रयास से न केवल फरार वारंटियों की गिरफ्तारी संभव हो सकी बल्कि हिस्ट्रीशीटर अपराधियों में पुलिस का खौफ भी साफ दिखाई दिया।

धामनोद थाना द्वारा की गई यह विशेष कार्रवाई कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराध पर रोक लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। एक ओर हिस्ट्रीशीटरों को चेतावनी देकर समाज में सुधार का अवसर दिया गया, वहीं दूसरी ओर फरार वारंटियों की गिरफ्तारी कर यह संदेश दिया गया कि अपराध कितना भी पुराना क्यों न हो, पुलिस की पकड़ से कोई नहीं बच सकता।


क्षेत्रवासियों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी इसी तरह की सख्त और प्रभावी कार्रवाई होती रहेगी, ताकि धामनोद क्षेत्र अपराधमुक्त और सुरक्षित रह सके।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here