लावारिस हालात में कीचड़ से सने रास्ते पर पड़ी मिली बाइक, मौके पर पहुंची पुलिस, जॉच पड़ताल कर बाइक मालिक को सौंपी।
_*30अगस्त को अज्ञात बदमाश बाइक चोरी कर भाग गए थे।*_
धामनोद/बगवानियां से रिपोर्टर
रविन्द्र ठाकुर
धामनोद थाना क्षेत्र के ग्राम बगवानियां में रविवार को कीचड़ से सने रास्ते पर पुलिस को लावारिस हालात में एक बाइक मिली । बाइक शनिवार शाम से रास्ते के बीचों बिच कीचड़ में पड़ी हुई थी। वही बाइक बिना नंबर प्लेट की थी। पुलिस ने गाड़ी की खोज की। वही पता चला की गाड़ी शनिवार को चोरी हो गई थी। गाड़ी मालिक को बुलाकर पुलिस ने जांच पड़ताल कर बाइक मालिक को सुपुर्द कर दी गई है।
दरअसल मिली जानकारी अनुसार रविवार को सुबह करीब 10 से 11 बजे के बिच किसान देवसिंह धार्वे के पुत्र अजय धार्वे अपने खेत में घास काटने के लिए पहुंचे थे। तभी कुंए के पास बाइक के टायरों के निसान दिखे । वहीं आगे जाकर देखा तो कीचड़ से भरे पड़े रास्ते पर एक बिना नंबर प्लेट की बाइक पड़ी हुई दिखी। जिसके बाद अजय ने पुलिस को सूचना दी । वही तुरन्त डायल हैंड्रेड पहुंची। वही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक और कुंए के आसपास खेतों में जांच पड़ताल शुरू की गई। जिसके बाद गाड़ी का पता लगा रहे तभी मौके पर मेडापुर के कुछ ग्रामीण भी पहुंचें थे,तभी उन्होंने ने पुलिस को बताया की यह गाड़ी बबलू उर्फ राजू पिता मांगीलाल गिरवाल की निवासी मेडापुरा की है। वही पुलिस ने बबलू उर्फ राजू गिरवाल को बुलाकर पुछताछ शुरू की तभी राजू ने बताया की मेरी बाइक शनिवार करीब 3 बजे से चोरी हो गई थी। जिसकी रिपोर्ट में धामनोद थाने पर कर आया था । वही पुलिस ने रिपोर्ट और गाड़ी मालिक का नाम आदि जांच कर गाड़ी बबलू उर्फ राजू गिरवाल के सुपुर्द कर दी गई है।
No comments:
Post a Comment