धामनोद में युवती से मारपीट और अभद्रता, आरोपी पर मामला दर्ज
बड़ी खबर धामनोद से...
जहाँ एक युवती के साथ मारपीट और अभद्रता का मामला सामने आया है।
27 सितम्बर की रात करीब साढ़े आठ बजे, फरियादिया सिमरन पति नियाजुद्दीन मुगल अपने घर के बाहर बैठी थी। तभी उसका रिश्तेदार, सोनु पिता कुदबुद्दीन निवासी साला पुर्नवास, वहाँ पहुंचा और युवती पर बाजार में अन्य लड़कों के साथ घूमने का आरोप लगाते हुए मां-बहन की गालियाँ देने लगा।
जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी सोनु ने चेहरे पर थप्पड़ और मुक्कों से हमला कर दिया। यही नहीं, बुरी नीयत से आरोपी ने युवती की कुर्ती पकड़कर खींची और सामने से फाड़ दी।
इस दौरान युवती का भाई बचाने आया तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट की, जिससे उसके बाएँ हाथ में चोट आई।
मामले की शिकायत पर थाना धामनोद पुलिस ने अपराध क्रमांक 478/2025 दर्ज कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 74, 76, 296 और 115(2) बी.एन.एस. के तहत प्रकरण कायम कर आगे की जांच जारी है।


No comments:
Post a Comment