धामनोद//फिर उठा नगर में CCTV कैमरे लगाने का मुद्दा धार एडिशनल एसपी, एसडीओपी,ओर धामनोद थाना प्रभारी सहित व्यापारी संगठन धामनोद के साथ की बैठक सम्पन्न
धार एडिशनल एसपी ने नगर व्यापारी संगठन के साथ बैठक रखी जिसमे विगत कई दिनों से नगर में हो रही चोरियो ओर अपराधो को रोकने के लिए क्या किया जाए ऐसे नगर हित के कई मुद्दों पर चर्चा हुई ।
बता दें कि धामनोद नगर में कुछ दिनों से चोरियों की घटना अधिक हो रही है।
बीते कुछ दिनों पहले बाबा खाटू श्याम मंदिर में लाखो रुपए एवम् बाबा श्याम का मुकुट आदि सामान की चोरी हुई थी ।
नगर में एक दो दिन पहले मंगलम ज्वलर्स पर रात में कुछ अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था
नगर में CCTV कैमरे लगाने का मुद्दा भी व्यापारियों द्वारा उठाया गया
बैठक में व्यापारी संगठन के अध्यक्ष राकेश पाटीदार ने बताया की धामनोद नगर के व्यापारी बंधुओ ने नगर हित को देखते हुए नगर में CCTV कैमरे लगाने की अपनी बात एडिशनल एसपी के सामने रखी ।
No comments:
Post a Comment