दिव्य दिव्यांग तीर्थ दर्शन यात्रा एन जी ओ महासंघ का अनोखा प्रकल्प शुरू
मध्यप्रदेश एन.जी.ओ. महासंघ द्वारा दिव्य दिव्यांग तीर्थ दर्शन यात्रा के रूप में एक अनोखा प्रकल्प शुरू किया गया है, जिसके माध्यम से दिव्यांग सदस्यों को ओंकारेश्वर तीर्थ यात्रा पर लेजाया गया है। इस यात्रा में सभी प्रकार के दिव्यांग सदस्यों ने हिस्सा लिए जैसे मेंटली चैलेंज बच्चे, ब्लाइंड बच्चे, हैंडीकैप सदस्य, वृद्धजन व इंदौर में निवास आश्रम के बच्चों ने यात्रा का लाभ लिया, आदरणीय गुरुदेव महाराज श्री श्री 1008 महामाडलेश्वर स्वामी श्री विष्णुगिरी महाराज (बापूजी) श्री पंचदेश नाम जूना अखाडा | व आदरणीय बलराम वर्मा जी ने यात्रा को हरि झंडी दे कर यात्रा को प्रणाम किया, सब से विशेष बात पूरा समय आदरणीय गुरुदेव यात्रा में सभी दिव्यांग के साथ रहे और उन्हीं के साथ ओंकारेश्वर जी के दर्शन भी किए एन जी ओ महासंघ के अध्यक्ष शशि सातपुते, सचिव सी.ए श्रेयांश जैन, महामंत्री रविंद्र जाधव, कोर सदस्य विनय,, विकास पवार,विराज, सुनील, , देवप्रजापति, राहुल, विजेंद्र, अंश,विकास,उमा, आदि सदस्यों के माध्यम से यात्रा का संचालन किया गया, यात्रा मे 200 से अधिक दिव्यांश सदस्य रहे ओर 50 से अधिक वॉलेंटियर्स ने उन्हें इस यात्रा में हर संभव मदद की इस यात्रा में विशेष सहयोग HDFC BANK, बलराज रेस्टोरेंट, ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट,राधे राधे फाउंडेशन, धालीवार परिवार, ठाकुर जी सेवा संस्थान, एकाक्ष सामाजिक संस्थान, पिंटू लश्करी जी, अंतिम जी, पटेल जी, स्वामी विवेकानंद कॉलेज, एस्टल कॉलेज, जैन दिवाकर कॉलेज, आदि का रहा।यात्रा आदरणीय सांसद श्री शंकरलालवानी जी,के मार्गदर्शन में निकाली गई, यात्रा भंवरकुआ से सुबह 8 बजे हरि झंडी के माध्यम से निकली ओर रात्रि में सभी दिव्यांग सदस्यों को उनके निवास पर बसों के माध्यम से छोड़ा गया।
No comments:
Post a Comment