धामनोद// राधा अष्टमी 31 अगस्त से भागवत कथा का आयोजन पं , देवेंद्र शास्त्री होंगे कथा व्यास श्री वेंकटेश बालाजी भागवत सेवा समिति की बैठक संपन्न
धामनोद विगत 110 वर्षों से चली आ रही परंपरा जिसके अंतर्गत राधा अष्टमी पर्व से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन श्री वेंकटेश बालाजी मंदिर में होता आ रहा है इसी तारतम्य में भागवत समिति की आज बैठक मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई जिसमें 31 अगस्त राधा अष्टमी से भागवत कथा अनुष्ठान के आयोजन का निर्णय लिया गया कथा की व्यास पीठ पर पंडित देवेंद्र शास्त्री श्रीमद् भागवत कथा का अवगाहन करेंगे बैठक में सर्वप्रथम समिति के सदस्य श्री नारायण मालू द्वारा विगत वर्ष का हिसाब प्रस्तुत किया गया जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई तत्पश्चात श्री अनिल गर्ग द्वारा आगामी कथा की रूपरेखा पर प्रकाश डाला कथा 31 अगस्त से 6 सितंबर तक होगी कथा का समय दोपहर 12:30 बजे से संध्या 5:00 बजे तक रहेगा 31 अगस्त को प्रातः 9:00 बजे श्रीमद् भागवत जी की शोभायात्रा श्री इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर से श्री वेंकटेश बालाजी मंदिर तक निकाली जाएगी कथा में प्रतिदिन उत्सव मनाया जाएंगे श्रीमद् भागवत समिति में 300 से अधिक सदस्य है बैठक में आयोजन की के सफल संचालन हेतु विभिन्न प्रकार की समितियां का गठन किया गया जिसमें आमंत्रण पत्र समिति पंडाल समिति पूजन समिति आरती समिति प्रसाद समिति मंच संचालन समिति प्रचार प्रसार समिति शोभायात्रा समिति आदि का गठन किया गया बैठक में समिति के अधिकांश सदस्य उपस्थित रहे कार्य विवरण पुस्तिका का वाचन डॉ मनोज नाहर द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन एवं आभार राजेश पारीक द्वारा व्यक्त किया गया
No comments:
Post a Comment