धामनोद थाना क्षेत्र अंर्तगत फिर बदमाशों के हौसलें बुलंद।मक्का से भरा पिकअप वाहन सहित पांच बकरे लेकर फरार - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, 8 August 2025

धामनोद थाना क्षेत्र अंर्तगत फिर बदमाशों के हौसलें बुलंद।मक्का से भरा पिकअप वाहन सहित पांच बकरे लेकर फरार

 _*धामनोद थाना क्षेत्र अंर्तगत फिर बदमाशों के हौसलें बुलंद।*_



_*बगवानिया में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को दिया अंजाम , मक्का से भरा पिकअप वाहन सहित 5 बकरे लेकर रफूचक्कर।*_ 


धामनोद //(रविन्द्र ठाकुर)थाना क्षेत्र अंर्तगत आने वाली ग्राम पंचायत बगवानीया में रात्रिकालीन करीबन दो से ढाई बजे के बिच बंजारी रोड़ स्थित एक दूकान में बदमाश चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वही दुकान के सामने मक्का से भरा पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 10जी 1364  सहित 5 बकरे भरकर मौके से रफ्फूचक्कर हो गए। 

दरअसल मकान मालिक दिनेश वास्केल और उनकी पत्नी मंजू वास्केल ने बताया की  रोजाना की तरह हम पिकअप वाहन हमारी दूकान के सामने बाहार खड़ा रखते वही बकरे भी दूकान के साइट में बने बाड़े में बांधते है। कभी भी चोरी की घटना नहीं घटी है। और बताया की हम अंदर सोते है। वही चोरी घटना जब हमारी पुत्री दीक्षा करीबन सुबह 4:00 बजे के आसपास जगी तब घटना की जानकारी मिली। पिकअप वाहन में मक्का भरा हुआ था ,जो करीबन अनुमानित 30 से 35 क्विंटल के आसपास था। वही बाड़े में बंधे बकरे करीब 5 थे। 



वही सुबह 100 डायल को कॉल किया जो मौके पर थोड़ी देर में आ गई। वही सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। जिसमे लगभग 4 से 5  बदमाश दूकान के सामने घूमते नजर आए। वही एक सामने वाली दूकान में सीसीटीवी लगे देख एक बदमाश रसिया लेकर दूकान की सटर में बांधते हुए दिखा। तत्पश्चात थोड़ी ही देर में पिकअप वाहन को स्टार्ट कर वह पीछे से बकरे भरकर बगवानियाँ के मजरा गांव बंजारी रोड होते हुए रफू चक्कर हो गए।वही पुलिस जॉच में जुट गई है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here