धामनोद//ड्यूटी निभाते-निभाते मनाया रक्षाबंधन पर्व – एसडीओपी मोनिका सिंह ने थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे सहित स्टाफ की कलाई पर बांधा रक्षासूत्र - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 9 August 2025

धामनोद//ड्यूटी निभाते-निभाते मनाया रक्षाबंधन पर्व – एसडीओपी मोनिका सिंह ने थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे सहित स्टाफ की कलाई पर बांधा रक्षासूत्र

धामनोद//ड्यूटी निभाते-निभाते मनाया रक्षाबंधन पर्व – एसडीओपी मोनिका सिंह ने थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे सहित स्टाफ की कलाई पर बांधा रक्षासूत्र




धामनोद// विश्व आदिवासी दिवस और रक्षाबंधन के पावन पर्व पर महेश्वर चौराहे पर ड्यूटी कर रहे पुलिस बल के बीच भावनाओं से भरा एक अनोखा और प्रेरणादायक नजारा देखने को मिला।


निरीक्षण के दौरान जब एसडीओपी मोनिका सिंह मौके पर पहुँचीं, तो उन्होंने देखा कि थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे एवं अन्य पुलिसकर्मियों की कलाई पर अभी तक राखी नहीं बंधी थी। त्यौहार की मिठास से वंचित अपने “भाइयों” को देख, उन्होंने तुरंत पास की दुकान से राखियाँ मंगवाईं। मुस्कुराते हुए उन्होंने सबसे पहले थाना प्रभारी ठाकरे की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा, फिर एक-एक कर सभी पुलिसकर्मियों की कलाई पर राखी बाँध दी।



उनकी आँखों में बहन का स्नेह और होठों पर शुभकामनाओं की मधुर मुस्कान थी—उन्होंने सबके सुख, समृद्धि और लंबी उम्र की कामना की। मौके पर मौजूद पत्रकार साथियों को भी उन्होंने रक्षासूत्र बांधकर भाई–बहन के इस पवित्र रिश्ते को और मजबूत किया।


परंपरा निभाते हुए थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे ने बहन समान अधिकारी को ‘नेक’ भेंट किया, वहीं पुलिसकर्मियों ने भी राखी बंधवाने के बाद अपनी बहन को नेक भेंट दी।



महेश्वर चौराहे पर ड्यूटी के दौरान भाई–बहन के स्नेह का यह दृश्य न सिर्फ त्यौहार की खुशबू से माहौल को महका गया, बल्कि यह भी याद दिला गया कि रिश्ता खून का हो या मन का—मजबूती, विश्वास और स्नेह ही उसे जीवनभर अटूट बनाए रखते हैं। वर्दी के बीच भी रिश्तों की मिठास यूँ ही महकती रहे, यही रक्षाबंधन का असली

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here