धामनोद//अवैध शराब परिवहन करते हुये आरोपीयो को धामनोद पुलिस ने किया गिरफ्तार - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 28 August 2025

धामनोद//अवैध शराब परिवहन करते हुये आरोपीयो को धामनोद पुलिस ने किया गिरफ्तार


धामनोद//अवैध शराब परिवहन करते हुये आरोपीयो को धामनोद पुलिस ने किया गिरफ्तार 



धामनोद // श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज कुमार सिह एव श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर के मार्गदर्शन में श्रीमान एस.डी.ओ.पी. मोनिकासिंह ‍ के निर्देशन में जिला धार क्षेत्र में अपराधो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 28.08.2025 को पुलिस थाना धामनोद को कस्बा गश्त के दौरान महेश्वर चौराहे पर मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की ग्राम बगवानिया तरफ से एक बीना नम्बर की मोटर सायकल पर 02 लड़के मोटर सायकल की सीट पर बीच मे एक प्लास्टिक के बोरे मे अवैध शराब लेकर धामनोद तरफ आ रहे है । उक्त सुचना पर धामनोद पुलिस टीम ने कुन्दा फाटे पर नाकाबंदी लगाकर चेकिग करते बगवानिया रोड़ तरफ से मोटर सायकल पर आर रहे दो लड़को बीच मे एक प्लास्टिक की बोरी रखे आते हुये दिखे जिनको बमुश्किल घेराबंदी कर पकड़ा दोनो के बीच मे रखे बोरे से महुआ शराब की गंध आ रही थी चैक करते हाथ भट्टी देशी शराब होना पाया बोरे के अन्दर कुल 22 पोटली प्लास्टिक की थैली मे प्रत्येक पोटली मे तीन लीटर कुल 66 लीटर कच्ची महुआ हाथ भट्टी शराब होना पाया गया दोनो व्यक्तियो के कब्जे मे शराब रखने व परिवहन कर ले जाने की अनुज्ञप्ति बाबद पुछते नही होना बताया सबब शराब अवैध होने आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का दण्डनीय पाया जाने से मौके पर आरोपीयो को गिरफ्तार कर कुल 66 लीटर कच्ची महुआ हाथ भट्टी शराब किमती 3300/- रूपये व मोटर सायकल कुल किमती 15000/ रूपये के जप्त कर आरोपीयो को विरूद्ध थाना धामनोद पर अपराध क्रमांक 441/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया ।


               उक्त  कार्यवाही दौरान आरोपीगणों की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी धामनोद श्री प्रवीण ठाकरे , उप निरीक्षक विजय वास्कले , उनि जयकिशन रायकवार, आर. 1188 मनीष राठौर, सैनिक 273 रामसिह का  की सराहनीय भूमिका रही ।

गिरफ्तार शुदा आरोपी  

1. शेखर पिता करण जाति भील उम्र 19 साल निवासी ग्राम कछवानिया  थाना धामनोद जिला धार 

2. बालआपचारी 01

जप्तशुदा मश्रुका

      घटना में आरोपीयो से 22 पोटली प्लास्टिक की थैली मे प्रत्येक पोटली मे तीन लीटर कुल 66 लीटर महुआ शराब किमती 3300/- एवं एक बिना नम्बर की मोटर सायकल किमती 15000/- कुल किमती 18300/ रूपये जप्त किया गया ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here