मराल कम्पनी के बाहर से मोटर सायकल चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
खरगोन //मराल कम्पनी के बाहर से मोटर सायकल चुराने वाले दो आरोपीयो को चौकी खलटाका, थाना बलकवाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा क्षेत्र मे हो रही चोरीयो के संबंध मे मुखबीर तंत्र मजबुत कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देशो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री मनोहर बारिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मनोहरसिंह गवली के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठीत की गई थी जिसमें थाना प्रभारी बलकवाडा निरीक्षक रितेश यादव के नेतृत्व में उनि राजेन्द्र अवास्या, सउनि अशोक नैयर,सउनि जोगेन्द्र पाटीदार, प्रधान आरक्षक 129 धनसिंग पवार, प्र.आर.193 अखिलेश भुरिया, प्र.आर.683 गोकुल मेवाडे, आर.798 नीरज यादव, आर.460 राकेश चौहान,आर.857 देवीसिंग चौहान, आर.813 नरेन्द्र जाट, सायबर टीम अभिलाश डोंगरे, सचिन चौधरी तथा ऑपरेटर अजय सोलंकी व अनिले मोगरे को शामिल किया जाकर निर्देश दिये गये थे।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 27.11.2024 को फरियादी राहुलसिंह पिता बादामसिंह चौहान जाति राजपुत उम्र 27 साल निवासी खलखुर्द थाना बलकवाडा द्वारा सुचना दी की दिनांक 24.11.2024 को सुबह 07.00 बजे से रात 11.00 बजे के बीच मराल कंपनी के बाहर खडी मेरी हिरो कम्पनी की HF डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक MP 10 MU 6172 को अज्ञात बदमाशो द्वारा चुरा लिया है । सुचना पर अपराध क्र. 514/24 धारा 303(2) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । दौराने विवेचना के टोल टेक्स एवं ए बी रोड पर लगे सी.सी.टी. वी फुटेज एंव मुखबिर सुचना के आधार पर एक व्यक्ति को धार से राउंडअप किया व एक व्यक्ति को ग्राम खलबुजुर्ग से राउंडअप किया । जिनसे पुछताछ करने पर दोनो के द्वारा मराल कंपनी के बाहर खडी हिरो कम्पनी की HF डिलक्स मोंटर सायकल क्रमांक MP 10 MU 6172 को चोरी करना बताया । जिनसे बारिकी से पुछताछ करने पर पुर्व मे दो अन्य मोटर सायकले ग्राम मगरखेडी से चुराया ।बाद खरीददार नही मिलने पर सुन सान जगह झाडियो मे फेकना बताया। जिन्हे विधिवत कार्यवाही पश्चात राहुल उर्फ पीटर पिता मोहनलाल पंवार जाति भीलाला उम्र 23 साल निवासी टोकी सुतार मोहल्ला थाना मनावर जिला धार, मोहित पिता धर्मवीर शर्मा जाति ब्राम्हण उम्र 24 साल निवासी मराल कंपनी कालोनी खलबुजुर्ग को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा ।
जप्त मश्रुका
1. हिरो कम्पनी की HF डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक MP 10 MU 6172 किमती 65000रुपये
2. हिरो होण्डा मोटर सायकल क्रमांक MP 10 MD 2643 किमती 50000/-रुपये
3. एक हिरो कंपनी की मोटर सायकल क्रमांक MP 46 MS 7887 किमती 30000/-रुपये
गिरफ्तार शुदा आरोपीयान -
1.राहुल उर्फ पीटर पिता मोहनलाल पंवार जाति भीलाला उम्र 23 साल निवासी टोकी सुतार मोहल्ला थाना
मनावर जिला धार
2. मोहित पिता धर्मवीर शर्मा जाति ब्राम्हण उम्र 24 साल निवासी मराल कंपनी कालोनी खलबुजुर्ग
*पुलिस टीम*
उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मण्डलेश्वर श्री मनोहरसिंह गवली के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बलकवाडा निरीक्षक रितेश यादव के नेतृत्व में उनि राजेन्द्र अवास्या, सउनि अशोक नैयर,सउनि जोगेन्द्र पाटीदार, प्रधान आरक्षक 129 धनसिंग पवार, प्र.आर.193 अखिलेश भुरिया, प्र.आर.683 गोकुल मेवाडे, आर.798 नीरज यादव, आर.460 राकेश चौहान,आर.857 देवीसिंग चौहान, आर.813 नरेन्द्र जाट, सायबर टीम अभिलाश डोंगरे, सचिन चौधरी तथा ऑपरेटर अजय सोलंकी व अनिले मोगरे का विशेष योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment