धामनोद// नगर के मुख्य बस स्टेंड पर दुकान में लगी आग सारा माल जलकर हुआ खाक कोई जन हानि नहीं हुई।
मकान की गैलरी में रखे पुराने कार्टून में फ़टाके की आग से हुआ हादसा
नगर में फायर की कमी हुई दुख दाई ठीकरी और धरमपुरी से आए फायर वाहन के आने तक पूरी दुकान को आग ने लिया चपेट में ।
धामनोद नगर के पुराने बस स्टेंड पर अज्ञात कारणों से रात्रि 11 बजे के लगभग आग लग गई । जिसके कारण दो मंजिला दुकान मै रखा पुराना राखी का सामान जलकर खाक हो गया । नगर मै इस तरह की आकस्मिक घटना के नियंत्रण के लिए फायर ब्रिगेट की कोई व्यवस्था नहीं है । बता दे कि पूर्व में फायर ब्रिगेट वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया था ।जिसकी आज तक कोई रिपेयरिंग नहीं हुई । आग पर नियंत्रण के लिए धरमपुरी और ठीकरी से फायर ब्रिगेट बुलाकर आग पर नियंत्रण पाया गया । आग लगने का कारण अज्ञात है कोई जन हानि नहीं हुई है ।
No comments:
Post a Comment