धामनोद//भक्ति और सुरों का भव्य संगम: धामनोद में आयोजित होगी विशाल भजन प्रतियोगिता
धामनोद नगर हमेशा से ही धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजनों की धरती रहा है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष श्री गणेश उत्सव के पावन पर्व पर जय श्री महाकाल ग्रुप, बस स्टैंड धामनोद द्वारा एक विशाल भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन न केवल भक्ति का संदेश देगा, बल्कि समाज को एकता और संस्कृति की गौरवशाली झलक भी प्रस्तुत करेगा।
यह प्रतियोगिता पूर्णतः निशुल्क रखी गई है ताकि हर कोई बिना किसी संकोच के इसमें भाग ले सके और अपने सुरों के माध्यम से भजन सुनने वाले श्रोता भक्ति में लीन हो सके।
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे –
प्रथम पुरस्कार – ₹15,000/-
द्वितीय पुरस्कार – ₹7,000/-
तृतीय पुरस्कार – ₹5,000/-
इतने बड़े स्तर पर पुरस्कार राशि देना आयोजकों की सोच को दर्शाता है कि यह कार्यक्रम केवल मनोरंजन नहीं बल्कि प्रतिभाओं को सम्मानित करने का एक सशक्त मंच है।
यह विशाल भजन प्रतियोगिता आगामी 29 अगस्त 2025 को धामनोद के पुराना बस स्टैंड पर आयोजित होगी। आयोजन स्थल को भक्ति और उत्सव के रंगों से सजाया जाएगा, जिससे वातावरण दिव्य और भव्य दोनों होगा।
कार्यक्रम की श्रृंखला में ही 6 अगस्त 2025 को महाकाल ग्रुप द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन भी रखा गया है। इस भंडारे में नगर के हर वर्ग के लोग एक साथ बैठकर प्रसादी का लाभ लेंगे, जिससे समाज में आपसी भाईचारा और समरसता का संदेश प्रसारित होगा।
मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि
इस आयोजन को और भी गरिमा प्रदान करेंगे माननीय अतिथि –
मुख्य अतिथि: मोनिका सिंह (एसडीओपी)
विशेष अतिथि: कृष्णा पटेल (नायब तहसीलदार)
इस विशाल आयोजन की अध्यक्षता नगर की प्रथम नागरिक, श्रीमती माया मंडलोई (मुख्य नगर पालिका अधिकारी) द्वारा की जाएगी। उनकी उपस्थिति से कार्यक्रम की महत्ता और भी बढ़ जाएगी।
भजन गायन केवल सुर-ताल का संगम नहीं, बल्कि आत्मा की गहराइयों से निकली भक्ति की अनुभूति है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले गायकों को न केवल अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा, बल्कि हजारों श्रोताओं तक भक्ति का संदेश भी पहुंचेगा।
आयोजक समिति का मानना है कि ऐसे आयोजनों से युवा पीढ़ी भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जुड़ती है। आधुनिकता के दौर में जहां लोग भक्ति और अध्यात्म से दूर होते जा रहे हैं, वहीं यह भजन प्रतियोगिता उन्हें पुनः अपनी जड़ों की ओर ले जाएगी।
दूर-दराज़ से आएंगे भजन गायक
इस प्रतियोगिता में आसपास के ही नहीं, बल्कि दूर-दराज़ के गांवों और शहरों से भी भजन गायक शामिल होने की संभावना है। इससे कार्यक्रम का स्तर और भी ऊँचा होगा और श्रोताओं को विविध स्वर-लहरियों का आनंद प्राप्त होगा।
वातावरण होगा भक्ति से सराबोर
जब मंच पर कलाकार अपने भजनों के माध्यम से भगवान गणेश, शिव, कृष्ण और अन्य देवी-देवताओं की महिमा का गान करेंगे, तब पूरा नगर भक्ति की धारा में बह उठेगा। धामनोद का हर कोना "भजनों की गूंज" से गूंजायमान होगा और श्रोता एक अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव का हिस्सा बनेंगे।
जय श्री महाकाल ग्रुप, धामनोद का उद्देश्य केवल प्रतियोगिता कराना नहीं, बल्कि समाज में यह संदेश देना है कि भक्ति, सेवा और समरसता ही जीवन की सच्ची शक्ति है। समूह लगातार सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों के माध्यम से नगर की संस्कृति को जीवित रखने का प्रयास करता रहा है।
कार्यक्रम के अंत में विशाल भंडारे के साथ यह आयोजन भक्ति और सेवा दोनों का संगम बनेगा। यह अवसर हर नागरिक के लिए अद्वितीय होगा, जहां भक्ति, संगीत, सेवा और संस्कृति एक साथ मिलकर एक अलौकिक अनुभव देंगे।
No comments:
Post a Comment