धामनोद//चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना, कभी अलविदा ना कहना किशोर दा के 97 वें जन्मदिन उपलक्ष्य में सुर संगम द्वारा स्वरांजली
धामनोद// नगर एवं क्षेत्र की स्थानीय छुपी प्रतिभा को बाहर लाने निखारने एवं उसे मंच देने के उद्देश्य से स्थापित सुर संगम परिवार द्वारा निरंतर कराओके आधारित संगीत संध्याओं का आयोजन किया जा रहा है ।
इसी तारतम्य में रविवार 3 अगस्त, मित्रता दिवस एवं भाई बहन के त्यौहार इरपोस के अवसर पर देर शाम एम्स कॉलेज परिसर में बॉलीवुड के प्रसिद्ध हरफन मौला गायक कलाकार किशोर कुमार के 97 वें जन्मदिन पर उनके चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर आयोजन का शुभारंभ किया । किशोर दा के गाए रोमांटिक, छेड़छाड़, मस्ती भरे, गंभीर, दर्द भरे, दार्शनिक अंदाज, एवं विभिन्न विधाओं के गीतों का स्थानीय गायकों संजय नामदेव, सोनू गांधी, दुर्गेश दाबड़, लोकेंद्र वर्मा, डॉ धीरज जिराती, डॉ आर के पाटीदार, डॉ हेमंत सोनी, डॉ सनी पंडित, डॉ राजेश पाटीदार, पुरुषोत्तम तायल, महेश विश्वकर्मा, विष्णु नवरंग, धीरज सिंह चौहान, रूपेश सिंघल, जितेंद्र सोनी, मधु द्वारका सराफ, वैशाली आशीष मंडलोई, नरेंद्र भट्ट, विजय नामदेव, डॉ मनोज नाहर, मनोज जाट, विशालसिंह मंडलोई, अंतिम सिटोले, परितोष राय, राकेश हिरवे, द्वारा प्रस्तुतीकरण कर किशोर दा को संगीत और स्वर के माध्यम से भावभीनी स्वरांजली प्रस्तुत की गई ।
आयोजन में बड़ी संख्या में सुधी प्रबुद्ध श्रोता दर्शकगण उपस्थित रहे एवं मधुर गीतों का आनंद लेने के साथ साथ जमकर थिरके भी ।
No comments:
Post a Comment