धामनोद//भारत को जानो प्रतियोगिता में हजारों बच्चों ने लिया भाग भारत विकास परिषद का राष्ट्रीय संस्कार प्रकल्प है
धामनोद //श्रीकृष्ण के शंख व कर्ण के धनुष का नाम क्या था, पांडवों में सर्वप्रथम किसका विवाह हुआ, देश के सबसे पहले सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार किसे मिला, लिटिल मास्टर और मास्टर ब्लास्टर किन्हें कहा जाता है, पुत्रेष्ठी यज्ञ के श्लोक किस वेद से लिए गए थे ? जैसे एक से बढ़कर एक धर्म, संस्कृति, विरासत, इतिहास, कला, विज्ञान, राष्ट्रीय गौरव से जुड़े विषयों पर आधारित भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय संस्कार प्रकल्प के तहत आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता भारत को जानो की स्कूल स्तरीय लिखित परीक्षा सोमवार को नगर के 17 स्कूलों में संपन्न हुई ।
प्रतियोगिता में सर्वाधिक गुरुकुल स्कूल से 1000 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया इसके अलावा हिमालया इंटरनेशनल, आदर्श एकेडमी, पहल ए स्कूल, निमाड़ कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल, उड़ान एकेडमी, श्री शंकर स्कूल, दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल, मां नर्मदा एकेडमी, सरस्वती शिशु मंदिर, एन जी जैन स्कूल, शास. माध्य. वि., शास. माध्य. वि. अंग्रेजी माध्यम,
शास. बालक उच्च. मा. वि., डोंगले पब्लिक स्कूल, शिशु कुंज, अंबिका हायर सेकेंडरी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
ओएमआर शीट आधारित परीक्षा में 30 मिनिट में 50 प्रश्नों के उत्तर देना थे ।
शाखा अध्यक्ष दुर्गेश दाबड़, सचिव सचिन यादव, कोषाध्यक्ष राजू सलूजा, संस्कार संयोजक देवकरण पाटीदार, प्रतियोगिता प्रभारी डॉ सन्नी पंडित, पर्यावरण संयोजक द्वारका सराफ, सेवा संयोजक राजेश पारीक, रमेशचंद्र वर्मा, नरेंद्र भट्ट, महेश सेन, डॉ मनोज नाहर, विजय नामदेव सहित सभी सदस्यों ने आतंकनपरीश्रम कर प्रतियोगिता का संयोजन किया । वहीं नगर के व्यवसायिक प्रतिष्ठान, व्यापारियों ने भी आयोजन हेतु सहयोग प्रदान किया ।
फोटो वीडियो संलग्न//
No comments:
Post a Comment